Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर पप्पू यादव…सांसद को आया धमकी भरा कॉल

Lawrence Bishnoi Vs Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनी ख़ेज़ खबर सामने आ रही है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक नहीं तीन अलग-अलग लोगों ने जान से मारने की धमकी दी हैं। जिनमें से एक ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है. दूसरा धमकी भरा कॉल दुबई से आया है. वहीं, तीसरा मयंक सिंह नाम के शख्स ने फेसबुक पेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है. मयंक झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग का सदस्य है. वहीं, इस मामले में पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. साथ ही बिहार के डीजीपी और पूर्णिया रेंज के डीआईजी को भी इसकी जानकारी दी है.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आज सुबह करीब 9.25 बजे पप्पू यादव को फोन कॉल कर लफड़े में नहीं पड़ने की बात कहते हुए धमकी दी है. कहा कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमकी वाला क्लिप
धमकी भरे वॉइस मैसेज में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स बोल रहा है कि ‘सुनो भाई ध्यान से… भाई ने जो फोन करवाया था, वह जेल का जैमर बंद करवाकर कराया था. 10 मिनट जेल का जैमर बंद रहा. लेकिन आपने फोन नहीं उठाया. शर्मिंदा करवा दिया. बड़ा भाई माना था. लेकिन लॉरेंस का फोन नहीं उठाया. क्या आपसे कोई मांग की थी…क्या कुछ कहा गया था…बल्कि आपकी जान बख्श दी… क्यों उल्टा बोला था… मसला जल्दी सुलझा लो…हम नेताओं जैसे नहीं हैं.

TRP कमाने के चक्कर में नहीं रहो…
वहीं, मयंक ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया था. लिखा था कि यह जानकारी मिली है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की ओर से लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया है, तो मैं पप्पू यादव को बताना चाहता हूं कि औकात में रहकर शांति से राजनीति करें, टीआरपी कमाने के चक्कर में नहीं रहें. नहीं तो रेस्ट इन पीस कर देंगे.

गृह मंत्री से पप्पू यादव ने मांगी सुरक्षा
पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि लॉरेंस गैंग ने कॉल करके जान से मारने की धमकी दी है. इसलिए सरकार से मांग है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. उन्हें पहले भी दूसरे से लोगों से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पप्पू यादव ने कही थी ये बात
हाल ही में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में यह कहा था कि अगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो लॉरेंस बिश्नोई को 2 घंटे में खत्म कर देंगे. पप्पू यादव पूर्णिया से सांसद हैं. इनकी गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है. पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा के खुर्दा करवेली गांव के रहने वाले हैं. वह एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

यह भी पढ़ें…

Sharda Sinha: लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत नाजुक

नवरात्रि पर शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा…बिहार में नई ट्रांसफर नीति को हरी झंडी

बिहार के पूर्व मंत्री हत्याकांड में SC का बड़ा फैसला…मुन्ना शुक्ला समेत 2 को उम्रकैद

Back to top button