Diwali 2024: दिवाली लुक में लगेगा चार चांद, इन एक्ट्रेस से ले फैशन टिप्स
Diwali 2024: दिवाली पूजा के लिए तैयार होते वक्त अगर आप कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करेंगी, तो आपका लुक सबसे प्यारा और सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।
हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली (Diwali 2024) आज है। दिवाली पर लड़कियों को तैयार होना बेहद अच्छा लगता है। इसके अलावा ऑफिस की पार्टी या फिर दोस्तों के साथ दिवाली पार्टी भी खूब की जाती है। ऐसे में दिवाली पर ना सिर्फ अच्छे कपड़े बल्कि मेकअप भी परफेक्ट होना चाहिए. इसके लिए आप सेलेब्रिटीज के मेकअप (Ccelebrity Makeup) से आइडिया ले सकती हैं। यहां जानिए किन टिप्स को आजमाकर आपका मेकअप भी बिल्कुल सेलेब्रिटीज की तरह नजर आ सकता है।
साड़ी या लहंगा चुनें अनोखे अंदाज में
त्योहारों के सीजन में ट्रेंड में चल रही बनारसी साड़ी या सिल्क की साड़ियां पारंपरिक लुक देती हैं। ऐसे में आप अलग-अलग ड्रेपिंग स्टाइल से लुक को और खास बना सकती हैं। अगर लहंगे का चुनाव कर रही हैं, तो मिरर वर्क, गोटा पट्टी या जरदोजी जैसे डिजाइन कैरी कर सकती हैं।
ज्वेलरी पर ध्यान दें
एथनिक पहन रहीं हैं तो चोकर नेकलेस, बड़े झुमके या पासा स्टाइल की मांगटीका पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं। इसके साथ-साथ आप कुंदन, पोल्की या मीनाकारी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं जो आपके आउटफिट में ग्रेस ऐड करेगा।
मेहंदी और नेल आर्ट है जरूरी
त्योहारों के सीजन में हाथों पर मेहंदी लगाना अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप हाथों पर सुंदर मेहंदी डिजाइन लगाएं। इसके साथ-साथ नेल आर्ट में गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर टच देकर हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं।
मेकअप का रखे ख्याल
दिवाली के मौके पर ब्रॉन्ज़ और गोल्डन टोन के मेकअप शेड्स अच्छे लगते हैं। आप सॉफ्ट स्मोकी आईज, बोल्ड लिप्स और हल्का हाइलाइटर का प्रयोग कर सकती हैं। चाहें तो आंखों पर कोल्ड और विंग्ड आईलाइनर भी ट्राई कर सकती हैं।
हेयर स्टाइल का रखें ध्यान
एथनिक के साथ अलग हेयर स्टाइल आपकी खूबसूरती बढ़ाता है। आप चाहें तो गजरा या फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि बालों में एथनिक लुक आए। खुले बालों में वेव्स या कर्ल्स कर सकती हैं ताकि मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का कॉम्बिनेशन बने।
दिवाली की रौनक महीना पहले से ही बाजारों में दिखने लगती है। लोग दिवाली के लिए कई-कई दिन पहले से अपने घरों में सफाई अभियान शुरू करके घर को सजाते हैं। इसके साथ ही बड़ों से लेकर बच्चे तक दिवाली के लिए नए-नए कपड़े खरीदते हैं। ऐसा कहा जाता है कि दिवाली पूजा में अच्छे से तैयार होकर ही बैठना चाहिए। इसी वजह से हर कोई दिवाली के लिए खूब अच्छे से तैयार होता है।