Delhi Pollution: दिवाली पर दिल्लीवालों ने सारे आदेशों का किया धुआं-धुआं, जमकर की आतिशबाजी

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों पर लगाए बैन के प्रयासों के बावजूद कई इलाकों में AQI बहुत बढ़ गया है। दिवाली की रात दिल्ली में भारी आतिशबाजी ने वायु गुणवत्ता को खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया। राजधानी की हवा में सांस लेना जोखिम भरा हो गया।

Pollution Level In Delhi On Diwali: दीपावली के कुछ घंटे बीतने के बाद ही दिल्ली-एनसीआर एक गैस चैंबर बन चुका है. दिल्ली में पटाखों पर लगी रोक के बावजूद गुरुवार की रात दिवाली के मौके पर आतिशबाजी (Delhi Pollution) बड़े पैमाने पर की गई. इसकी वजह से शहर में धुएं के बादल छा गए. दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 700 के पार चला गया है.

आनंद विहार सहित प्रमुख क्षेत्रों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। शहर की आबो हवा में पीएम 2.5 की सांद्रता बढ़ गई, जिससे श्वसन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई।

वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है. दिल्ली का औसत एक्यूआई 556 दर्ज किया गया. वहीं, आनंद विहार में 714, डिफेंस कॉलोनी में 631, पटपड़गंज में 513 एक्यूआई दर्ज किया गया. कुल मिलाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच चुका है.

दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध का अनुपालन कराने के लिए 377 प्रवर्तन दल गठित किए थे और स्थानीय संघों के माध्यम से जागरूकता फैलाई थी। इसके बावजूद पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधों का उल्लंघन हुआ।

Back to top button