Team India के शर्मनाक हार के बाद एक्शन के मूड में BCCI.. गंभीर पर गिरेगी गाज

Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद लगा था कि यहां से टीम इंडिया और आगे जाएगी। इसका कारण था। टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का पद छोड़ दिया था। नए कोच गौतम गंभीर की एंट्री हुई। गंभीर आईपीएल-2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विजेता बनाकर आ रहे थे। ऐसे में लगा था कि टीम इंडिया को भी वह नए आयाम तक ले जाएंगे, लेकिन जब से गंभीर आए हैं तब से टीम इंडिया बैकफुट पर ही है।

टीम इंडिया का कोच बनना किसी भी बड़े खिलाड़ी या कोच के लिए आसान को सकता है, लेकिन उम्मीदों का भारी बोझ झेल पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। टीम हारती है तो सिर्फ खिलाड़ी आलोचना का शिकार नहीं होते, बल्कि कोच को कहीं अधिक लानत-मलानत झेलनी पड़ती है।

गंभीर के परफॉर्मेंस पर BCCI की कड़ी नजर
शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में हैं. गंभीर ने लगभग चार महीने पहले धूमधाम से हेड कोच का पद संभाला था. लेकिन टेस्ट सीरीज की हार ने उन्हें भारी दबाव में डाल दिया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने गंभीर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन समिति की बैठक में भी शामिल होने की खासतौर पर अनुमति दी थी. अब शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि गंभीर के लिए चीजें अच्छी नहीं दिख रही हैं.

आने वाले समय में टीम सेलेक्शन से जुड़े मुद्दों पर उनकी बातों को तवज्जो मिलना मुश्किल दिख रहा है. गंभीर के कमान संभालने के ठीक बाद भारत ने 27 साल में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई. फिर न्यूजीलैंड ने रविवार को भारत का 3-0 से सफाया कर दिया. अब सवाल उठ रहे हैं कि मुंबई में टर्निंग पिच पर खेलनी की क्या जरूरत थी क्योंकि पिछले कुछ सालों में टॉप ऑर्डर अच्छी स्पिन गेंदबाजी के सामने बार-बार विफल रहा है.

गंभीर का कार्यकाल
गंभीर का बतौर टीम इंडिया के कोच के तौर पर कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरु हुआ था। इस दौरे पर भारत ने टी20 और वनडे सीरीज खेली थीं। टी20 सीरीज तो टीम इंडिया ने जीती थी। लेकिन वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से मात दी थी। ये 27 साल में पहली बार था कि श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में मात दी थी। ये वनडे सीरीज साल 2024 में भारत की आखिरी वनडे सीरीज थी। इस साल भारत एक भी वनडे सीरीज अपने नाम नहीं कर सका जो 45 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आई। टी20 सीरीज में भारत ने दमदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को 3-0 से मात दी। टेस्ट सीरीज में भी भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया, लेकिन टीम इंडिया को परेशानी हुई। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अगर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का बल्ला नहीं चलता तो भारत की स्थिति खराब हो सकती थी।

गंभीर-रोहित की अब हो रही आलोचना
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा और गंभीर की जोड़ी की तारीफ करने वाले कई लोगों ने अब उनकी आलोचना करना शुरू दिया है। इस हार ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए एक वेक-अप कॉल के रूप में काम किया है। परिस्थितियों की परवाह किए बिना अपने गेम प्लान पर टिके रहने में गंभीर के दृढ़ विश्वास ने भारतीय क्रिकेट समुदाय में कुछ लोगों को हैरान कर दिया है। अपने घर में शेर मानी जाने वाली टीम इंडिया को उसके घर में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया के प्रदर्शन में इस गिरावट ने फैंस को निराश कर दिया है।

पहली बार तीन मैचों की वनडे सीरीज में गंवाए पूरे 30 विकेट
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों ही मैचों में ऑल आउट हुई और पहली बार तीन मैचों की सीरीज में 30 विकेट गंवाए। इतना ही नहीं, टीम ने श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए। इस सीरीज में भारत के 30 में से 27 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने हासिल किए। इसके साथ ही भारत वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली पहली टीम बन गई।

इस साल भारत ने नहीं जीता कोई वनडे
भारतीय टीम ने इस साल अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं और एक भी नहीं जीत सकी है। 45 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम आखिरी बार साल 1979 में कोई वनडे मुकाबला नहीं जीत सकी थी।

यह भी पढ़ें…

Back to top button