नवंबर लगते ही बदला मौसम, इन जिलों में हल्के कोहरे के साथ बूंदाबांदी के आसार
Weather of UP: नवंबर लगते ही अब यूपी में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं कोहरा रहेगा तो कहीं हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।
Weather of UP: यूपी में मौसम नवंबर के लगते ही बदल गया है। लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में सुबह कोहरे की हत्की चादर देखी गई। आने वाले दिनों में यूपी वालों का ठंड (Weather of UP) से हाल बेहाल होने वाला है। यहां आने वाले दिनों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का असर दिखने वाला है। पूरी तरह से यूपी में मौसम अचानक बदल गया है। इस बीच जहां एक ओर बंगाल से चली पुरवाई का असर दिख रहा है, तो वहीं बारिश होने के भी आसार हैं।
हल्की बूंदाबांदी के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई हवाओं के असर से सोमवार को प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वा हवा में नमी से सोमवार को सुबह इन इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. इस दौरान ठंड में भी इजाफा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच मौसम शुष्क रहने वाला है. इस अवधि में सुबह के समय कहीं- कहीं धुंध और कोहरा छाया रहेगा. लगातार प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिर रहा है. मेरठ में सबसे कम 14℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मुजफ्फरनगर में 14.6℃, कानपुर शहर में 15℃, चुर्क में 15℃, नजीबाबाद में 16℃, अयोध्या में 16℃ और फुरसतगंज में 16.1℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।