Virat Kohli Birthday: कोहली के ये विराट रिकॉर्ड तोड़ना असंभव, 36 साल के हुए क्रिकेट जगत के किंग
Virat Kohli Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट का जन्मदिन हर साल उनके फैंस और परिवार के लिए एक खास दिन होता है।
Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 36 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर आज हम आपको उनके क्रिकेट के प्रति जुनून और उनके कैरियर के बारे में आपको बता रहे हैं। फील्डिंग के दौरान भी कैच लेने के बाद जश्न मनाने का तरीका ऐसा रहा कि उसने क्रिकेट में आने वाली पीढ़ियों के लिए न दबने वाला जज्बा पैदा किया। 2012 के कॉमनवेल्थ बैंक त्रकोणीय सीरीज में कोहली ने तो अपना स्थान भारतीय टीम में ऐसा पक्का किया कि उनकी जगह लेने वाला अभी तक नहीं आया। विराट कोहली सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं।
कोहली ने बनाए हैं कई बड़े रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट का यह दिग्गज खिलाड़ी मौजूदा समय में अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं है। इसके बावजूद क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की है, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। कोहली के करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है। कोहली के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके कुछ धांसू रिकॉर्ड…।
5⃣3⃣8⃣ intl. matches & counting 👌
— BCCI (@BCCI) November 5, 2024
2⃣7⃣1⃣3⃣4⃣ intl. runs & counting 🙌
2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup Winner 🏆
2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy Winner 🏆
2⃣0⃣2⃣4⃣ ICC Men's T20 World Cup Winner 🏆
Here's wishing Virat Kohli – Former #TeamIndia Captain & one of the finest batters – a very… pic.twitter.com/gh4p3EFCO9
- विराट कोहली एक दशक में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने यह उपलब्धि साल 2019 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हासिल की थी। उन्होंने मुकाबले में 99 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे।
- विराट कोहली सबसे तेज 13000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने 267 पारियां खेलीं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 13 हजार वनडे रन तक पहुंचने के लिए 321 पारियां ली थीं।
- विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2018 में 11 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने तब साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया था।
- विराट कोहली दो टीमों के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. कोहली ने फरवरी 2012 से जुलाई 2012 के बीच श्रीलंका के खिलाफ 133*, 108 और 106 रन बनाए। फिर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 140, 157* और 107 रन बनाए।
- विराट के नाम तीनो फॉर्मेट मिलाकर 80 शतक दर्ज हैं और वह इस रिकॉर्ड के मामले में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. विराट के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है।
विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की और 40 में टीम को जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारत 17 टेस्ट हारा, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे। विराट की फिटनेस, जीतने की भूख, कभी हार न मानने वाला रवैया, कई ऐतिहासिक विदेशी जीत और तेज गेंदबाजों की एक बड़ी बेंच स्ट्रेंथ के दम पर भारत ने 2017-19 में लगातार तीन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गदा जीतीं, साथ ही 2021 और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 22 मैच खेले। इसमें से टीम को 14 मैचों में जीत, जबकि सिर्फ सात मैचों में हार मिली।