ईरानी लड़की ने हिजाब के खिलाफ उतारे कपड़े, सपोर्ट में आई नोबेल पुरस्कार विजेता

Iran University Girl Viral Video: पिछले कुछ सालों में ईरान में महिलाओं द्वारा ड्रेस कोड का विरोध बढ़ा है। 1979 की क्रांति के बाद ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया गया था।

Iran University Girl Viral Video: ईरान की तेहरान आज़ाद विश्वविद्यालय की जिस प्रदर्शनकारी महिला का वीडियो दुनिया भर में वायरल हुआ और चर्चा का सबब बना, उसे ईरानी सरकार ने मानसिक रूप से बीमार क़रार दिया था. अब इसके लिए ईरान की ही नोबेल पुरस्कार विजेता शिरीन एबादी ने सरकार की आलोचना की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना शनिवार की है और लड़की ने देश के सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के खिलाफ विरोध में अपने कपड़े उतारे। वहीं कुछ रिपोट्स में यह भी कहा गया कि लड़की के साथ मोरैलिटी पुलिस ने गलत बर्ताव किया जिसके विरोध में उसने यह कदम उठाया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट जरिए किया समर्थन

“अगर आज़ाद विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारी छात्रा ‘बीमार’ थी, तो उसे क्यों गिरफ़्तार किया गया? क्या नागरिकों की चिकित्सा देखभाल के लिए सुरक्षा तंत्र ज़िम्मेदार है?”

महिला को मनोरोग केंद्र भेजा गया

यह घटना तेहरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच की है. जानकारी के मुताबिक एक अन्य वीडियो में सुरक्षाबल उसे घेरते और कार में धक्का देकर बिठाते हुए नजर आ रहे हैं. एक ईरानी अखबार के हवाले से एबीसी न्यूज ने कहा, महिला को पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर एक मनोरोग केंद्र भेज दिया गया. विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘हम इस कृत्य के पीछे का ‘असली मकसद’ जानने की कोशिश कर रहे हैं. ईरान में प्रदर्शनकारियों को मनोरोग केंद्रों में भेजने का इतिहास रहा है।

बीते शनिवार, 2 नवंबर को ईरान में एक यूनिवर्सिटी छात्रा ने हिजाब के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए. इंटरनेट पर उसका वीडियो फैल गया. वह अपने अंडरवियर पहने हुए, ईरान की सड़कों पर घूमती दिख रही है. यूनिवर्सिटी के गार्ड उसे हिरासत में लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं. उसे लगातार कार के अंदर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लड़की मानती नहीं. वीडियो में फिर दिखता है कि सादे कपड़ों में कुछ लोग उसे कार में डालकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जा रहे हैं

Back to top button