Lucknow Crime: लखनऊ में बुजुर्ग पुजारी की हत्या, जमीनी विवाद में वारदात का अंदेशा
Lucknow Crime: लखनऊ के दुबग्गा में कथा वाचक राम शरण शुक्ल रविवार रात लहूलुहान हालत में घर में पड़े मिले। हत्यारे उनको मारने के इरादे से ही घर में घुसे थे, क्योंकि घर में चोरी या लूट की घटना नहीं हुई है।
Lucknow Crime: दुबग्गा के मौरा खेड़ा शिव सिटी में रविवार की रात हुई पुजारी हरी शरण महाराज उर्फ राम शरण शुक्ला (75) हत्याकांड की गुत्थी उलझ गई है। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस के सामने पारिवारिक कलह और जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। जबकि परिजन लूट के विरोध में हत्या करने के आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस लूट या चोरी जैसी किसी भी बात से इंकार कर रही है। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के बेटे उमाशंकर शुक्ला की शिकायत के आधार पर मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाकर केस दर्ज किया गया।
क्या है पूरा मामला?
बालागंज के हुसैनबाड़ी के रहने वाले उमा शंकर ने बताया, कि पिता हरि शरण महाराज उर्फ रामशरण शुक्ल 75 वर्ष मूल रूप से माल के रहने वाले थे। कई साल पहले पिता ने माल की सारी संपत्ति बेच कर मौरा खेड़ा शिव सिटी में दो मकान बनवाए थे। हुसैनबाड़ी के अलावा एक अन्य मकान खरीदा था। पिता पुरोहित का काम करते थे। पिता एक मकान में अकेले रहते थे, जबकि मां उर्मिला और बहन रजनी पड़ोस के दूसरे मकान में रहती हैं। रविवार रात करीब मां और बहन खाना लेकर पहुंचीं, तो कमरे में पिता खून से लथपथ पड़े थे। यह देखकर दोनों चीख पड़ीं। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए। आनन-फानन में पिता को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को प्रॉपर्टी विवाद में हत्या का शक है, जबकि मृतक के बेटे का कहना है कि लुटेरे घर में लूटपाट करने घुसे थे। विरोध करने पर उन्होंने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांव में हरि शरण की दो शादियां होने की भी चर्चा है. इसका पता लगाया जा रहा है. रात में पूछताछ के दौरान इसकी जानकारी परिवार से जुड़े एक करीबी ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने जब परिवारीजनों से इस संबंध में पूछताछ की तो, उन्होंने साफ मना कर दिया. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. परिवारीजन भी वारदात में कुछ छिपा रहे हैं.