अमेरिका में फिर डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार… 47वें राष्टपति के रूप में होगी ताजपोशी

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 8 राज्यों में काउंटिंग बची है। अब तक 42 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 26 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है।

डोनाल्ड ट्रम्प को बहुमत से भी अधिक सीटें मिली हैं। उन्हें 538 सीटों में से 277 सीट मिली हैं, जबकि कमला को 214 सीट हासिल हुई हैं। दोनों के बीच सिर्फ 63 सीटों का फर्क है। हालांकि, बचे हुए 8 राज्यों में से 6 में ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हारने की कगार पर हैं।

हालांकि खबर लिखे जाने तक जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है परन्तु आंकड़े बता रहे हैं की डोनाल्ड ट्रम्प ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे।

क्यों अहम हैं स्विंग राज्य
अमेरिका के स्विंग स्टेट के लिए माना जाता है कि इनके पास राष्ट्रपति चुनाव में जीत की चाबी है। इन राज्यों में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के लिए बराबर स्तर का समर्थन रहता है। स्विंग राज्यों की अहमियत इनकी इलेक्टोरल वोट से समझी जा सकती है। पेंसिल्वेनिया में 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। मिशिगन में 10, जॉर्जिया में 16, विस्कॉन्सिन में 10, उत्तरी कैरोलिना में 16, नेवादा में 6 और एरिजोना में 11 वोट हैं।

अमेरिकी संसद पर भी ट्रम्प का कब्जा
राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। इनमें सीनेट यानी ऊपरी सदन में ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन ने जीत हासिल कर ली है।

उन्हें 93 सीटों में से 51 सीटें मिली। बहुमत के लिए 50 सीटों की जरूरत थी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन लीड कर रही है।

कांग्रेस के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव में डेमोक्रेट्स को 133 वहीं, रिपब्लिकन को 174 सीटें मिली हैं। इसमें 435 सदस्य होते हैं, इनका कार्यकाल दो साल के लिए होता है।

यह भी पढ़ें…

Back to top button