IND vs SA: सूर्या के निशाने पर रोहित-विराट के धाकड़ रिकॉर्ड, जानें क्या होगी प्लेइंग 11

IND vs SA 1st T20 2024: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है। इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी थी।

IND vs SA 1st T20 2024: टेस्ट सीरीज घर पर न्यूजीलैंड से गंवाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है। एक बार फिर भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में 8 नवंबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है। इस सीरीज में बतौर कप्तान सूर्या जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। ऐसे में किस प्लेइंग 11 के साथ भारत उतर सकता है, आइये जानते हैं।

सूर्यकुमार तोड़ेंगे रोहित-विराट के धाकड़ रिकॉर्ड

दरअसल, सूर्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं। उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 मैचों में कुल 346 रन बनाए हैं। अब उन्हें विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए 49 रन की जरूरत है, जबकि रोहित शर्मा को पछाड़ने के लिए सूर्या को 84 रन की दरकार हैं। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड मिलकर के पास है, जिन्होंने 21 मैचों में 452 रन बनाए है।

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम

भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

पहले टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

साउथ अफ्रीका- रयान रिकेल्टन, रीजा हैंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, ओटनील बार्टमन, पेट्रिक क्रूगर।

दरअसल, 25 साल का बॉलर और कोई नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास एक कैलेंडर ईयर में पुरुषों के T20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इस साल 14 मैचों में अर्शदीप ने 7.14 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट चटकाए, जिसमें इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 4-0-9-4 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

Back to top button