IND vs SA: सूर्या ने हिटमैन की तारीफों के बांधे पुल, थोड़ा मसाला लगाकर गाड़ी बढ़ा रहे… 

IND vs SA: न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में हारने के बाद अब भारतीय टीम 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। अब टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने एक सवाल का ऐसा जवाब दिया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम को पहला मुकाबला आज 8 नवंबर से डरबन में खेला जाएगा। इससे पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने और रोहित शर्मा की कप्तानी पर किए गए सवाल पर सूर्या ने कहा कि रोहित भाई से बहुत कुछ सीखा है मैंने। जब भी खेलते हैं सीखते ही हैं। सूर्या ने कहा- खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है। मैंने रोहित से सीखा है कि जीवन में बैलेंस काफी जरूरी है।

रोहित से सीखे कप्तानी के गुण

उन्होंने फिर रोहित वाले अंदाज में कहा- उनसे जो सीख उसमें थोड़ा अपना मसाला डालकर गाड़ी आगे बढ़ा रहा हूं। बता दें कि रोहित शर्मा के बाद टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली। टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। माना जा रहा था कि उनके बाद हार्दिक पंड्या कप्तान बनेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सिलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ ने सूर्या को जिम्मेदारी सौंपी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुक्रवार से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसमें सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच भारत के समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं लोकल टाइम जोन की बात करें तो यह शाम 5 बजे से शुरू होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है. इनके साथ-साथ आवेश खान, रवि बिश्नोई, विजयकुमार, रमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है।

Back to top button