Elvish Yadav ने किया Rajat Dalal को सपोर्ट, फेक वुमन कार्ड को लेकर एलिस पर भड़के
Elvish Yadav On Rajat Dalal: धमाकेदार रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में एलिस कौशिक ने फेक वुमन कार्ड के तहत रजत दलाल पर इल्जाम लगाए थे। इन आरोपों को लेकर अब एल्विश यादव ने एलिस कौशिक पा मोर्चा खोल दिया है।
Bigg Boss 18 Elvish Yadav Supports Rajat Dalal And Exposed Alice Kaushik: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट्स लगातार धमाके कर रहे हैं। कई कंटेस्टेंट्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों पहले टाइम गॉड बनने के लिए टास्क हुआ था, जिसमें एलिस कौशिक ने कबूल किया था कि उन्होंने इसलिए डिफेंस चुना है, ताकि वो गर्ल कार्ड यूज कर सकें। वहीं जब गेम में रजत दलाल ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी तो एलिस कौशिक (Alice Kaushik) उनसे बार-बार पूछती दिखीं कि वह उन्हें क्यों छू रहे हैं। अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने वीडियो शेयर कर रजत दलाल को सपोर्ट किया है।
रजत के सपोर्ट में आए एल्विश
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने एक वीडियो टेली चक्कर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एल्विश पहले अपने मोबाइल पर एलिश और रजत दलाल का क्लिप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वही क्लिप है, जिसमें एलिश कहती हैं कि मैं लड़की हूं कुछ भी कर सकती हूं। इसके बाद एल्विश कहते हैं, ‘बदनाम करने में किसी को भी बदनाम करना बहुत आसान है।
आप किसी को कुछ भी कह सकते हो, कुछ लोग आपको सपोर्ट भी करेंगे, तो दूसरी आपको ट्रोल करेंगे कि ये सही नहीं था। लेकिन यहां पर बात ये है कि आप अपने मन में अपनी अंतरात्मा में सही रहने चाहिए। कि आप क्या कर रहे हो सही कर रहे हो। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों की इमेज खराब करने में लग जाते हैं।
तो वहीं एल्विश यादव द्वारा रजत दलाल को सपोर्ट करने पर जहाँ कुछ यूजर्स ने एल्विश को सच्चा दोस्त बोला तो वहीं कुछ यूजर्स ने एल्विश यादव को ट्रोल भी किया।