IND vs SA 2nd T20I: टीम के हारने से भी खुश है कैप्टन सूर्या? वजह तो जान लीजिए
IND vs SA 2nd T20I: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जरुर शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इसके बावजूद कैप्टन सूर्यकुमार यादव एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
Captain Suryakumar Yadav Statement After Defeat In 2nd T20I Match: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 3 विकेट से हराकर 4 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैच में एक समय भारत जीत के करीब पहुंच गया था, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (47) और जेराल्ड कूट्जी के 19 रन की मदद से टीम ने मुकाबला अपने नाम किया। मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। संजू टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने, अर्शदीप ने विकेट के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी की।
सूर्यकुमार यादव ने स्पिनरों की खूब सराहना
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी स्पिनरों की खूब सराहना की। खासकर वह वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। कहा, ”एक टी20 मुकाबले में 125 रन का बचाव करते हुए ऐसी स्थिति में 5 विकेट लेना अविश्वसनीय है. उन्होंने (वरुण चक्रवर्ती) अपने खेल पर काफी मेहनत किया है और इस प्लेटफॉर्म का इंतजार कर रहे थे. जिसका अब वह आनंद ले रहे हैं. मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा.”
कैप्टन सूर्या ने दूसरे टी20 मैच में जीत से चुकने के बाद आगे कहा, ”आपको जो भी टोटल मिलता है, उसका बचाव करना होता है. जरुर एक टी20 मुकाबले में आप महज 125 या 140 रन बनाना नहीं चाहते हैं, लेकिन मैं अपने साथी खिलाड़ियों की गेंदबाजी पर गर्व महसूस कर रहा हूं. सीरीज में दो मैच अभी बाकी हैं. जोहान्सबर्ग में मुकाबला बेहद मजेदार होगा.”
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 3 विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।