रोहित-विराट की खराब फॉर्म पर ट्रोल हुए कोच, गंभीर की मीडिया से दो टूक …

Gautam Gambhir: सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से जुड़े मुश्किल सवालों के जवाब देने पड़े।

जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बात का दम भरा कि उनके और रोहित के बीत तालमेल अच्छे हैं. उसी में वो ये कहते भी नजर आए कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस बारे में फिलहाल उनके पास कोई जानकारी नहीं है. मतलब, ये कि रोहित ने टीम के हेड कोच को भी साफ तौर पर कुछ नहीं बताया है. उन्होंने नहीं बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट को लेकर उनका प्लान क्या है? वो उपलब्ध रहेंगे भी या नहीं?

गौतम के पास भी रोहित के बारे में जानकारी नहीं

अब ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर से भी इस उम्मीद में रोहित की उपलब्धता पर सवाल हुआ कि शायद कोई सटीक जानकारी उनके पास हो. लेकिन, कोच साहेब को भी उतना ही पता था, जितना पूरा इंडिया जानता है. रोहित की उपलब्धता को लेकर पूछे सवाल पर गंभीर ने क्या कहा, वो जान लीजिए. उन्होंने कहा कि रोहित पर्थ में पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस बारे में फैसले सीरीज के शुरू होने से पहले करेंगे. उन्होंने ये भी माना कि हो सकता है कि रोहित ना खेलें.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म पर गंभीर ने कहा, “सबसे जरूरी बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी बहुत कड़ी मेहनत करते हैं, वो अभी भी जुनूनी हैं, वे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और यह जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में भूख मेरे लिए बहुत जरूरी है. वे मजबूत आदमी हैं.”

WTC फाइनल पर क्या बोले गंभीर? 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के सवाल पर गंभीर ने कहा कि सच कहूं तो मैं फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर विचार नहीं कर रहा हूं. हमारे लिए सभी सीरीज महत्वपूर्ण है. खेल के करीब पहुंचने के बाद हम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर बात करेंगे.

यही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने मीडिया की भी मौज ली. टीम सिलेक्शन पर हुई आलोचनाओं और अचानक वाशिंगटन सुंदर की एंट्री पर उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हमारी तब आलोचना की जब हमने टीम में वाशिंगटन सुंदर का चुनाव किया, लेकिन मुझे लगता है देश के युवा खिलाड़ी अपनी क्षमता के जरिए उसका जवाब देना जानते हैं. देश के वो भविष्य हैं।

Back to top button