झारखंड-बंगाल में ईडी की छापेमारी, बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला

ED Raid in Jharkhand: झारखंड में वोटिंग से एक दिन पहले ईडी की छापामारी से हड़कंप मच गया है। ईडी ने यह छापामारी बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है।

ED Raid in Jharkhand: बांग्लादेशियों को भारत में घुसपैठ कराने के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच के लिए इस मामले में 17 ठिकानों पर छापे मारे हैं। ये छापे झारखंड और पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं। सूत्रों का कहना है कि ईडी को इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की भी जानकारी मिली है। ईडी ने इस मामले में सितंबर में केस दर्ज किया था। ईडी ने झारखंड के अलावा बंगाल में भी छापामारी की है। उसने अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग का भी ऐंगल सामने आने के बाद जांच शुरू की थी।

होटल स्काईलाइन में रेड

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित होटल स्काईलाइन में भी छापेमारी चल रही है. स्काईलाइन में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. फिलहाल होटल के कागजात और रूम की जांच की जा रही है. हालांकि छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला है, इस पर फिलहाल इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.बता दें कि कुछ महीने पहले ही रांची के बरियातू इलाके से दो बांग्लादेशी लड़कियों को मुक्त कराया गया था.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि एजेंसी द्वारा दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में रांची में बरियातु पुलिस स्टेशन में दर्ज झारखंड पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है।

Back to top button