‘अनुपमा’ की रियल जिंदगी में मुसीबत, सौतेली बेटी पर ठोका मानहानि का केस

Rupali Ganguly: टीवी पर अनुपमा के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। और इसके साथ ही उन्होंने 50 करोड रुपये मुआवजे की मांग भी की है।

Rupali Ganguly legal notice to step daughter: टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रूपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनपर कई आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं जिसके बाद अब रूपाली ने ईशा को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में उनके चरित्र और निजी जीवन को बदनाम करने के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया है। कानूनी नोटिस ईशा के झूठे और नुकसानदेह बयानों के जवाब में भेजा गया।

सौतेली बेटी ईशा ने लगाए थे गंभीर आरोप

ईशा के आरोपों के मुताबिक रुपाली गांगुली अश्विन की तीसरी पत्नी हैं। यह पूरा मामला चर्चा में तब आया जब ईशा वर्मा की एक चार साल पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर रीसर्फेस हो गई। ईशा ने रुपाली गांगुली को ‘साइकॉटिक और अब्यूजिव’ बताते हुए कहा कि दुनिया भर में औरतों की आवाज बनने का ढोंग करने वाली रुपाली असल में वैसी नहीं हैं जैसी नजर आती हैं। ईशा ने रुपाली गांगुली पर उनकी मां को गालियां देने और उनके पिता की शादी के बारे में पता होने के बावजूद उनका परिवार तोड़ने जैसे आरोप लगाए।

नोटिस में ये कहा गया

नोटिस में कहा गया है कि गांगुली 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगती हैं। नोटिस गांगुली की वकील सना रईस खान ने भेजा है। कानूनी नोटिस में ईशा को संबोधित करते हुए लिखा गया है “हमारी मुवक्किल ने कहा है कि वह ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके द्वारा प्रकाशित पोस्ट और टिप्पणियों को देखकर हैरान है।”

गांगुली ने अपने वकील के माध्यम से 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है, जिसे उनकी सौतेली बेटी को देना होगा. उन्होंने तुरंत बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने को भी कहा है, ऐसा न करने पर गांगुली ने कानूनी कदम उठाने की धमकी दी है.

Back to top button