ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में किंग कोहली का जलवा, भारतीय रंग में रंगा अंग्रेजी अखबार…
AUS vs IND 1st Test: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में छा गए है। उनको लेकर पंजाबी और हिंदी कुछ आर्टिकल पब्लिश हुए हैं।
AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। दोनों देशों के बीच 22 से 26 नवंबर तक ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा। विराट के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वहां के अखबारों में किंग कोहली का जलवा देखने को मिला। इतना ही नहीं, एक अंग्रेजी अखबार तो भारतीय रंग में रंगा हुआ नजर आया और उसने हिंदी फोंट का यूज अपने इंग्लिश न्यूजपेपर के फ्रंट पेज पर किया।
ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में किंग कोहली का जलवा
जहां कोहली फ्रंट पेज पर सुर्खियों में हैं वहीं यशस्वी जायसवाल पिछले पेज पर छाए हुए हैं। हेराल्ड सन ने जायसवाल को समर्पित एक पूरा पेज अंग्रेजी और पंजाबी में हेडलाइन “द न्यू किंग” के साथ छापा है। द डेली टेलीग्राफ ने एक फीचर में जायसवाल को वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत का सबसे आक्रामक ओपनर बताया है।
When some Indian paid media is busy demeaning Virat Kohli, Australian media never fails to acknowledge the GOAT's presence pic.twitter.com/UTryOvv7h3
— Pari (@BluntIndianGal) November 11, 2024
इन आर्टिकल्स में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बारे में बताया गया है. पहले पन्ने पर हिंदी में एक बोल्ड हेडलाइन थी, “युगों की लड़ाई” दिखाया गया. जबकि एक अलग लेख में युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पंजाबी हेडलाइन ‘नवम राजा’ या ‘नया राजा’ के साथ दिखाया गया.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कोहली को लेकर हो रही इस तरह की रिपोर्टिंग ने ऑस्ट्रेलियाई खेल पत्रकारों को भी सरप्राइज कर दिया है. कोहली रविवार शाम को पर्थ पहुंचे. वह 22 से 26 नवंबर तक ऑप्टस स्टेडियम में भारत की सीरीज के पहले मैच से दो सप्ताह पहले अपने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों संग शामिल हुए.