झारखंड में पहले चरण की वोटिंग का आगाज, बम वाली धमकी के बाद भी वोटरों में उत्साह

Jharkhand Election Phase-1: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज यानी बुधवार (13 नवंबर) को जारी है। पहले दौर में 43 सीटों के लिए मतदान है। नक्सलियों ने वोटरों को धमकी भी दी थी। नक्सलियों के पर्चा और बैनर दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं।

Jharkhand Election Phase-1: झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। पहले दौर में 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान है, जहां कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। जबकि पहले चरण में कई राजनीतिक दिग्गजों की भी परीक्षा होनी है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत चार पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्र-पत्नी और बहू शामिल हैं। इसके अलावा कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और पूर्व सांसदों का राजनीतिक भविष्य में भी तय होगा।

बम वाली धमकी के बाद भी वोटरों में उत्साह

बैनर में नक्सलियों ने वोट नहीं देने की बात कही है। बैनर में लिखा है कि वोट मत दो, चुनाव का बहिष्कार करो। गांव में अपना राज बनाओ। वहीं बैनर के ऊपर डब्बा बांध कर एक पोस्टर भी चिपकाया हुआ था। जिसमे लिखा था कि ‘कोई भी जनता बैनर को नहीं हटाए। बैनर में बम लगा हुआ है। इसे छूते ही विस्फोट हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है और सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें. पहली बार वोट देने वाले युवा साथियों को खास बधाई दी।

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोंजो में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। गत चुनावों में नक्सलियों के वोट बहिष्कार की ऐलान के बाद केडाबीर बूथ पर 5 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। लेकिन, इस बार सुदूर ग्रामीण मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है

Back to top button