PM Modi को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान, Covid-19 सहायता पर जताया आभार

Dominica to honour PM Modi: पीएम मोदी आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. बीते 10 से ज्यादा सालों में विश्व के कई देश उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं. अब इस लिस्ट में करेबियाई देश डोमिनिका भी शामिल हो गया है। डोमिनिका की सरकार ने कहा है कि वह इस महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगी.

पीएम मोदी को यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान देंगी. बता दें कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने अमेरिका समेत 150 देशों को मदद करते हुए दवाइयों की खेप भेजी थी। उस दौरान डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70 हजार खुराकें भिजवाई थीं. इसके चलते कैरेबिया ने न सिर्फ अपने नागरिकों की जान बचाई थी, बल्कि अपने कैरेबियाई पड़ोसियों की भी मदद की थी.

क्या है ये अवार्ड
कॉमनवेल्थ ऑफ डोमिनिका ने अपने लिखे पत्र में कहा कि डोमिनिका का राष्ट्रमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेगा। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण को मान्यता देता है। यह पुरस्कार गुयाना में आगामी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति सिल्वानी बर्टन की ओर से प्रदान किया जाएगा।

पीएम मोदी को मिल चुके हैं ये सम्मान

  • पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी भी सम्मानित कर चुका है. उन्हें मई 2023 में ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ दिया गया था.
  • फ्रांस भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दे चुका है. 13 जुलाई 2023 को फ्रांस ने ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया था.
  • ग्रीस की तरफ से 25 अगस्त 2023 में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ सम्मान मिला था.
  • वहीं, पीएम मोदी को बहरीन के किंग ने साल 2019 में ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ सम्मान दिया था.

PM Modi को बताया सच्चा साथी
सम्मान का ऐलान करते हुए डोमिनिका ने कहा कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को भी मान्यता देता है. पीएम मोदी डोमिनिका के सच्चे साथी रहे हैं. खासतौर पर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय पर उनके समर्थन के लिए हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.

पीएम मोदी ने दिया खास मैसेज
प्रधानमंत्री मोदी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व को रेखांकित किया है। उन्होंने इन मुद्दों से निपटने में डोमिनिका और कैरेबियाई देशों के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। राष्ट्रपति सिल्वानी बर्टन और प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट दोनों साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा करने और भारत और कैरिकॉम के सदस्य देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें…

सरकार में होगा अब sex मंत्रालय… जनसंख्या बढ़ाने के लिए मिलेगा विशेष पैकेज

आतंकवाद पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाई, 12 आतंकी हुए ढेर

पाकिस्तानी क्रिकेटर की बदतमीजी, चैंपियंस ट्रॉफी Schedule से नाराज होकर BCCI को दी गालियां…

Back to top button