छत्तीसगढ़ में कुएं से पानी की जगह निकला पेट्रोल… सच्चाई जान रह जायेंगे दंग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलना शुरू हो गया। लोगों ने इसे चमत्कार समझकर बाल्टी भर भरकर निकालना शुरू कर दिया। लेकिन जब असलियत पता जली तो यहां हड़कंप मच गया।
दरअसल, मामला गीदम नगर में स्थित वार्ड क्रमांक 12 का है। यहां बने एक सालों पुराने कुएं में पेट्रोल निकलने की असामान्य घटना घटित हुई। जिसके बाद लोगों में हल्ला हो गया कि, कुएं से पेट्रोल निकल रहा था। इसके बाद आस-पास रहने वाले लोगों में पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टी भर-भरकर पेट्रोल जमा कर लिया है। वहीं कुछ लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी।
जांच में हुए खुलासे से सब रह गए दंग
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो खुलासे के बाद सब दंग रह गए। जिसे लोग चमत्कार समझ रहे थे दरअसल वह एक लीकेज था। पुलिस ने बताया कि, गीदम नगर में मां दंतेश्वरी पेट्रोल पंप स्थित है। पेट्रोल पंप के फ्यूल टैंक में लिकेज के कारण करीब 14 हजार लीटर पेट्रोल पास के कुएं में समा गया।
पंप मालिक ने पेट्रोल चोरी की दर्ज करवाई थी शिकायत
कुछ दिनों पहले गीदम के एचपी पेट्रोल पंप के मालिक ने पंप से रोजाना पेट्रोल चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और मुखबिरों को भी तैनात किया, लेकिन चोरी का सुराग नहीं मिल सका था।
सुरक्षा को लेकर आवाजाही पूरी तरह से बंद
राजधानी से विशेषज्ञों की एक टीम गीदम के लिए भेजी गई है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास करेगी। इस दौरान, सुरक्षा कारणों से वार्ड में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
इस घटना ने पेट्रोल पंपों के सुरक्षा प्रबंधन की खामियों को उजागर किया है और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। तहसीलदार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और प्रशासन को पूरी स्थिति से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें…
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग का आगाज, बम वाली धमकी के बाद भी वोटरों में उत्साह
झारखंड-बंगाल में ईडी की छापेमारी, बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला
‘प्यार से नाराज बाप ने बेटी को भेजा अमेरिका’, गुस्साए प्रेमी ने चला दी गोली…