Mahakumbh 2025: पीएम मोदी करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, संगम पर बनेगी सेल्फी प्वाइंट…

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की तैयारियाँ तेज कर दी गई है। खबर है कि मेले की शुरुआत और समापन दोनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा।

Mahakumbh 2025 News: प्रयागराज (Prayagraj) के संगम तट पर दुनिया के सबसे दिव्य और भव्य धार्मिक मेले का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पीएम 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे और संगम आरती व पूजा के साथ महाकुम्भ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस महाअभियान में जिले के चार लाख स्कूली बच्चे जुड़ेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

तैयारियां काफी

महाकुंभ को भव्य, दिव्य, नव्य और स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने को लेकर अब तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। स्वच्छता व सुरक्षा पर प्रदेश सरकार का विशेष जोर है। प्रधानमंत्री महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री मुहिम की शुरुआत करेंगे। इसके तहत चार लाख से अधिक बच्चों को टारगेट करते हुए उन्हें प्लास्टिक मुक्त जनपद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इन बच्चे अपने घरों में प्लास्टिक का यूज न करने को कहा जाएगा।

मेला क्षेत्र में बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

महाकुम्भ की देश और दुनिया में ब्रांडिंग के लिए मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। पीएम संगम पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाएंगे।

1783 करोड़ रुपये के हो रहे अस्थाई कार्य

महाकुम्भ के दौरान 1783 करोड़ रुपये के अस्थाई कार्य होंगे। इसमें टेंट कॉलोनी, टेंट सिटी, पांटून ब्रिज, मेले की ब्रांडिंग के लिए सेल्फी प्वाइंट आदि बनाएं जा रहे हैं। हालांकि अस्थाई कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री से नहीं कराया जाएगा।

इस समारोह में पीएम मोदी सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करेंगे। स्वच्छता को लेकर लगभग 1.5 लाख टायलेट्स व यूरिनल्स की महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही 120 टिपर, 40 कांपैक्टर्स एवं 10000 सेनिटेशन वर्कर्स की मदद से पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखा जाएगा। मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत आइसीटी बेस्ड मानीटरिंग की जाएगी।

प्राधिकरण में अफसरों ने संगम तट पर लेवलिंग का काम तेज करा दिया है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि महाशिवरात्रि के बाद पीएम के आगमन का अनुमोदन मिल चुका है। हालांकि समापन कार्यक्रम की औपचारिक तिथि अब तक नहीं आई है।

Back to top button