Lucknow News: अचानक रात को लापता हुई बेटी, सुबह नहर किनारे मिली लाश…

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का शव इंदिरा नहर के किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में 16 साल की नाबालिग लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह इंदिरा नहर के किनारे लाश मिली तो सनसनी फैल गई। किशोरी के गले पर काले निशान हैं। डेड बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भटवारा गांव की है। पिता ने बताया कल रात 10:00 बजे बेटी अचानक लापता हो गई। रात भर ढूंढा पता नहीं चला। सुबह होते ही सूचना मिली बेटी की लाश नहर के किनारे पड़ी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

रात से तलाश कर रहे थे घरवाले

गोसाईगंज थाना क्षेत्र ग्राम भटवाड़ा के नहर किनारे 16 वर्षीय युवती का शव पढा हुआ देख इलाके में हड़कंप मच गया. युवती पुत्री संदीप अहमद निवासी भटवाड़ा थाना गोसाईगंज के हैं. पिता ने बताया कल रात 10:00 बजे बेटी अचानक लापता हो गई. रात भर ढूंढा पता नहीं चला. सुबह होते ही सूचना मिली बेटी की लाश नहर के किनारे पड़ी है।

इस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लिया. गले पर किसी चीज से कसने का निशान है। घटनास्थल पर भी किसी प्रकार का कोई संघर्ष होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। यह भी हो सकता है कि शव कहीं से लाकर यहां छोड़ा गया हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट जानकारी होगी।

Back to top button