एंबुलेंस को रास्ता न देना शख्स को पड़ा भारी…जुर्माना सुन आप भी चौंक जायेंगे

Viral: केरल के त्रिशूर जिले में सड़क पर हुए एक अमानवीय कृत्य ने सोशल मीडिया और प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है। घटना में एक कार चालक को एंबुलेंस को रास्ता न देने के कारण भारी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। यह मामला 7 नवंबर को चलाकुडी में सामने आया, जहां एक सिल्वर मारुति सुजुकी सियाज़ एंबुलेंस को रास्ता देने से इनकार कर रही थी।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि दो लेन वाली सड़क पर एंबुलेंस ड्राइवर लगातार सायरन और हॉर्न बजा रहा था, लेकिन कार चालक ने एंबुलेंस को ओवरटेक करने से रोक दिया।

वायरल हुआ वीडियो
यह घटना केरल के त्रिशूल के चलाकुडी में हुई थी। यह दो लेन वाली सड़क थी, जिस पर एक एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही थी। 2 मिनट से अधिक समय तक एंबुलेंस लगातार सायरन और हॉर्न बजाती रही लेकिन कार ड्राइवर ने उसे रास्ता नहीं दिया। वीडियो में यह साफ दिख रहा है।

एंबुलेंस के ड्राइवर ने खुद इस वीडियो को शेयर किया। अधिकारियों ने कार ड्राइवर के नंबर प्लेट से मालिक की पहचान की। इसके बाद कार मलिक पर एंबुलेंस का रास्ता रोकने और मोटर वाहन अधिनियम द्वारा विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं रखने का आरोप लगाया है।

डैशकैम फुटेज से हुई कार्रवाई
एंबुलेंस के ड्राइवर द्वारा डैशकैम फुटेज साझा करने के बाद, अधिकारियों ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की पहचान की। जांच के बाद यह सामने आया कि कार चालक ने न केवल एंबुलेंस को रोका, बल्कि उसके पास प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) भी नहीं था। इसके चलते उस पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194ई के तहत कार्रवाई की गई।

इस कानून के अनुसार, एंबुलेंस को रास्ता न देने पर दोषी को 6 महीने की कैद या 10 हजार रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं। यहां, प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए आरोपी पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें…

Viral Video: रशियन महिला ने पहली बार चखी ‘जलेबी’, क्‍यूट रिएक्‍शन ने जीता दिल

Viral Video: आसमान में 7 सूरज दिखने का क्या है रहस्य…!, वैज्ञानिक भी चकराए

इन राज्यों की महिलायें सजने सवरने में है सबसे आगे…रिपोर्ट्स में खुलासा

Back to top button