Bigg Boss 18′ में जाने पर ट्रोल हुए थे अश्नीर ग्रोवर, बाहर आकर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 के पिछले वीकेंड के वार पर अशनीर ग्रोवर नजर आए थे। जहां सलमान खान ने उन्हें खूब खरी खरी सुनाई थी। अब अशनीर ग्रोवर ने लंबे पोस्ट के साथ अपनी बात रखी है।

Ashneer Grover On Salman Khan: शार्क टैंक के जज और भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर जब से बिग बॉस 18 के (Bigg Boss 18) स्टेज पर नजर आए हैं, तब से सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई थी, जिसके बाद तो उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की बातें हो रही थीं. अशनीर ग्रोवर ने कभी सलमान खान को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसका भाईजान ने पूरा बदला बिग बॉस में लिया. अब इस फजीहत के बाद अशनीर ग्रोवर का रिएक्शन सामने आया है.

अशनीर ग्रोवर ने की ये 6 बातें

सलमान खान ने शो में अश्नीर ग्रोवर से पूछा, ”मैंने आपको मेरे बारे में बोलते हुए सुना है. आपने कहा, ‘हमने उसे इतने में साइन किया, इतने में साइन किया,’ और आपके सभी आंकड़े गलत थे. तो फिर, ये दोगलापन क्या हैं?” बता दें, 2021 में ‘शार्क टैंक इंडिया’ में अश्नीर ग्रोवर ने ‘दोगलापन’ शब्द का इस्तेमाल किया और यह एक ट्रेंड बना.अशनीर ग्रोवर ने एक्स पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और सलमान खान के साथ तस्वीर भी शेयर की. जहां उन्होंने सलमान खान की तारीफ भी की और साल 2019 की मुलाकात के बारे में भी बताया

आखिरी बात, अब मेरे पास उनके साथ की अच्छी फोटो हो गई है. जबकि पहले नहीं थी. थैंक्यू सलमान खान.’

सलमान खान ने लगाई थी झाड़
पिछले वीकेंड के वार पर अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट आए थे. जहां सलमान खान ने उनके पिछले बयान के लिए कुछ बातें साफ साफ कह दी थी और बिजनेसमैन को झाड़ भी लगाई थी. सलमान खान ने उनसे कहा था कि आपने किसे कितने में साइन किया था. आपका एटीट्यूड तब ये नहीं था.

Back to top button