समय रैना के शो पर उड़ा दीपिका का मजाक, फूटा फैन्स का गुस्सा

Samay Raina: यूट्यूबर समय रैना चर्चा में हैं क्योंकि उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक बनाया और बाकी जज और समय ने उन्हें सपोर्ट किया।

Samay Raina on Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक समय पर डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं. रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं. हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में एक कॉमेडियन ने दीपिका के डिप्रेशन का मजाक बनाया, जिसके बाद उनके फैन्स उस कॉमेडियन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

क्या बोले समय

समय ने उस वायरल वीडियो पर कमेंट किया है जिसमें कई लोग उनपर गुस्सा कर रहे हैं। समय ने लिखा कि दोस्तों ये गलत है। आप ऐसे ट्विटर पर अपना गुस्सा नहीं दिखा सकते। प्लीज मेरे यूट्यूब कमेंट्स सेक्शन में अपना गुस्सा निकालो ताकि मुझे ऐड रेवेन्यू तो मिले। समय के इस कमेंट पर भी यूजर्स उन्हें बहुत सुना रहे हैं।

कॉमेडियन ने दीपिका का बनाया था मजाक

दरअसल, समय रैना के शो में बंटी बनर्जी नाम की एक कॉमेडियन आईं. अपने परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने दीपिका के मां बनने और डिप्रेशन का सहारा लेते हुए परफॉर्म किया. उन्होंने कहा, “दीपिका हाल ही में मां बनी हैं. है न? अब उन्हें पता चल गया है कि डिप्रेश असली में कैसा होता है.”


इस शो के बारे में बता दें कि इसके लेटेस्ट एपिसोड में जज पैनल में तनमय भट्ट, रघु राम, डॉक्टर सिड वारियर और बलराज सिंह घई थे। वहीं एक कंटेस्टेंट दीपिका और रणवीर सिंह की बेटी दुआ को लेकर बोलते हैं कि दीपिका पादुकोण हाल ही में बेटी बनी हैं, अच्छी बात है। अब उन्हें पता चलेगा कि असल में डिप्रेशन क्या है। इस कमेंट पर सभी जज हंसते हैं। वहीं कंटेस्टेंट आगे बोलते हैं कि मैं ब्रेकअप वाले डिप्रेशन की इंसल्ट नहीं कर रहा।

Back to top button