Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में सुबह से वोटिंग की शुरुआत, सबसे पहले पहुंचे अक्षय कुमार
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। आज जनता महायुति और महाविकास अघाड़ी की किस्मत EVM में दर्ज कर देगी। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है।
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव में बुधवार सुबह वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। आज जनता ईवीएम का बटन दबाकर महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाली है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस बार कुल 4,136 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस चुनावी समर में अपना योगदान देने बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचने लगे हैं। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर लड़ाई
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सात बजे से वोटिंग चल रही है और इन चुनावों में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच है। बता दें कि महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस (Congress), एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल हैं।
बॉलीवुड से अक्षय ने की वोटिंग की शुरुआत
बता दें, अक्षय की नागरिकता को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी विवाद होते रहते थे. उनके पास कनाडा की नागरिकता थी. अगस्त 2023 में अक्षय फिर से भारतीय नागरिकता मिल गई थी।
कार्तिक आर्यन ने डाला वोट
बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन भी कूल लुक में वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद कार्तिक ने उंगली पर लगी इंक को फ्लॉन्ट करते हुए पोज भी दिया
राजकुमार राव
अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह पहुंचकर बॉलीवुड की तरफ से वोट डालने की शुरुआत की जिसके बाद और भी सेलेब्रिटी पोलिंग स्टेशंस पर वोट डालने के लिए पहुंचे नजर आए. ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के हीरो राजकुमार राव भी सवेरे जल्दी ही वोट डालने पहुंच गए
अली फजल
ऐसे ही कूल अवतार में ‘मिर्जापुर’ स्टार अली फजल भी वोट डालने पहुंचे. पोलिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए अली ने अपनी उंगली पर लगा इंक मार्क भी फ्लॉन्ट किया. ब्लैक टी-शर्ट और उल्टी पहनी कैप में अली का स्वैग ही अलग था.
निकिता दत्ता
‘कबीर सिंह’ एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने बांद्रा के रिजवी कॉलेज में वोट डाला. वाइट आउटफिट में पहुंचीं निकिता ने इंक लगी उंगली के साथ पोज किया।
महाराष्ट्र में अगली सरकार चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है. राज्य की सभी 288 सीटों पर हो रहे इस मतदान के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे।