
पंजाबी सिंगर दिलजीत का लाइव कंसर्ट कल, पूरे शहर के ट्रैफिक में बदलाव
Lucknow: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में है। ट्रैफिक विभाग ने पार्किंग प्लान जारी किया है। कार्यक्रम शुरू होने के 3 घंटे पहले प्रवेश मिलेगा।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 22 नवंबर को लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम में होने वाला है। नाच-गाना यहां की आसपास की बड़ी आबादी को चकरघिन्नी बनाएगा। स्टेडियम के रास्ते से गुजरने वालों को भी नहीं छोड़ेगा। दरअसल आयोजन स्थल के आसपास व शहीद पथ पर कार्यक्रम के दिन बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है। इससे शहरी बिना वजह परेशान होते नजर आएंगे। कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें शहीद पथ, हुसड़िया चौराहा और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुक सकेंगी।
इसलिए होगी दिक्कत
कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर सिटी बसें चलेंगी, लेकिन हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी। इस बीच सवारी बैठाने और उतारने की अनुमति नहीं होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू किया गया है। सुल्तानपुर या इकाना की तरफ जाने वालों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। पास धारक गेट नंबर एक और दो से प्रवेश करेंगे। स्टेडियम के आस-पास गाड़ी पार्क करने पर जुर्माना लगेगा।
वाहनों को इस तरह से किया जाएगा डायवर्ट
कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहनों (छोटे बड़े) की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग किया जा सकेगा। निजी वाहनों और किराये की टैक्सी आदि पर रोक नहीं होगी।
• सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे और कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल व लालबत्ती से डायवर्ट होंगे ।
• रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान निजी बसें भी सख्ती से पालन करेंगे ।
सिटी बसे:
• कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी। सड़क के दायीं ओर चलेंगी ।
पलासियो मॉल के सामने या स्टेडियम के आस-पास गाड़ी पार्क करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। कार्यक्रम शुरू होने के 3 घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। बाहर निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी। कार्यक्रम के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट की हार्ड कॉपी लेकर जाना होगा।