Gautam Adani पर धोखाधड़ी का आरोप… मामले को लेकर कांग्रेस ने सेबी पर उठाये सवाल
US Adani Case: भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी अब नए विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी का ठेका दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर (भारतीय रुपये में 21 अरब से ज्यादा) की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा है। 20 नवम्बर को न्यूयार्क में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग उठाई है। कांग्रेस ने अदाणी समूह पर घोटाले का आरोप लगाया है और साथ ही इसकी जांच को लेकर भारत के शेयर बाजार नियामक- सेबी को भी घेरा है।
कांग्रेस ने सेबी पर उठाये सवाल
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (USSEC) की अदाणी के खिलाफ की गई कार्रवाई से भारत में उसके समकक्ष सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) के काम करने के तरीकों पर भी सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने अदाणी समूह के कानूनों के उल्लंघन और उसके निवेश, शेल कंपनियों की जांच को लेकर सेबी पर सवाल उठाए।
रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के इन आरोपों से यह जरूरी हो गया है कि कांग्रेस की 2023 में ही उठाई गई जेपीसी जांच की मांग को माना जाए। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने ‘हम अदाणी के हैं सीरीज के जरिए इन घोटालों को लेकर खुलासे किए थे। उनके जवाब हमें अब तक नहीं मिले हैं।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अदाणी समूह के लेनदेन को लेकर जेपीसी जांच की मांग करती है। उन्होंने कहा कि भारत में कई अहम क्षेत्रों में अदाणी समूह का बढ़ता एकाधिकार महंगाई बढ़ा रहा है और हमारे लिए विदेश नीति से जुड़ी बड़ी चुनौतियां पेश कर रहा है। खासकर हमारे पड़ोस में।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
अडानी समूह के शायरों में भारी गिरावट
अरबपति गौतम अदाणी और सात अन्य पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना में आरोप लगने के बाद गुरुवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में 20% तक की गिरावट आई।
अभियोजकों ने बुधवार को आरोपों की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि समूह ने सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए और वे 20% टूट गए। अदाणी ग्रीन के शेयर करीब 18% नीचे थे जबकि अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर में 13-14% की गिरावट आई।
दूसरी ओर, अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और अदाणी पोर्ट्स 10% लोअर सर्किट के साथ बंद हुए। एनडीटीवी के शेयर 11% नीचे थे जबकि अदाणी विल्मर में 8% और नव-अधिग्रहित सांघी इंडस्ट्रीज में 6% की गिरावट देखी गई।