AAP ने फूंका चुनावी बिगुल… PAC बैठक के बाद जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Delhi AAP Candidate List: दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 में अब 2-3 महीने का ही समय रह गया है। अभी चुनाव आयोग ने चुनाव और मतदान की तारीख का ऐलान भयउ नहीं किया। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीएसी की बैठक के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार पहली लिस्ट में उन्हीं लोगों को मौका दिया गया है जो बीजेपी या कांग्रेस पार्टी छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। तो वहीँ आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसने इन उम्मीदवारों को उनकी जनसेवा, पारदर्शिता और जनता के मुद्दों पर काम करने की प्रतिबद्धता के आधार पर चुना है। पार्टी का मानना है कि यह नई टीम आगामी चुनाव में पार्टी को नई दिशा देगी।

पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला मौका?
आम आदमी पार्टी के 11 कैंडिडेट्स वाली पहली लिस्ट में विश्वास नगर से दीपक सिंघला को टिकट दिया गया है। मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट मिला है, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए अनिल झा को किराड़ी सीट से, बदरपुर से रामसिंह, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, छतरपुर से ब्रम्ह सिंह तंवर, सीलमपुर से जुबैर चौधरी,सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह को पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जगह दी है।

बीजेपी और कांग्रेस से आए लोगों पर मेहरबान हुई आप
आम आदमी पार्टी बाहरी लोगों पर दरियादिली दिखते हुए अपनी पहली लिस्ट में 11 में से 6 नाम उन लोगों को चुना है, जो बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं। बता दें कि जुबैर चौधरी सीलमपुर से कांग्रेस के 5 बार के पूर्व विधायक मतीन अहमद के बेटे हैं।

दूसरी तरफ की बैठक भी जारी है. बैठक से ठीक पहले 11 उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लिया गया. दरअसल, पिछले कुछ समय से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार यह कहते आए हैं कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे.

बता दें कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीती थी. आठ सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल रहे थे.

यह भी पढ़ें…

दिल्ली में हो सकती है ऑड-ईवन की वापसी, कृत्रिम बारिश पर भी हो रहा विचार

दिल्ली में बेकाबू हुई प्रदूषण के स्तर…SC के आदेश पर बंद हुई 12वीं तक की स्कूलें

आज BJP के हो सकते हैं कैलाश गहलोत, AAP में मंत्री पद को किया था बाय-बाय

Back to top button