‘Bigg Boss 18’ के नए ‘टाइम गॉड’ का ऐलान, सामने आया इस ‘धोखेबाज’ सदस्य का नाम

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड के अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच एक लाइव फीड पेज ने बताया है कि इस बार किसको मिलेगा टाइम गॉड का स्पेशल पावर।

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18′ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे और दिलचस्प होता जा रहा है. बीबी हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आए 3 सदस्यों को बिग बॉस से स्पेशल पावर मिल रहा है. 20 नवंबर के एपिसोड में नए ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए घरवालों को नया टास्क दिया है. इस टास्क में सिर्फ लड़के ही हिस्सा ले सकते थे. वहीं घर के अन्य सदस्यों को उन लड़कों मनाकर खुद को नए ‘टाइम गॉड’ का दावेदार बनने का मौका दिया गया है. इस टास्क में 4 लड़के और एक लड़की विजयी रहे।

करणवीर नहीं दिग्विजय टाइम गॉड?

करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, तेजिंदर बग्गा और ईशा सिंह इस बार टाइम गॉड की रेस में थे। Livefeed Updates X हैंडल ने पोस्ट किया है कि दिग्विजय राठी को टाइम गॉड चुना गया है। इस पोस्ट पर दिग्विजय के फैन्स खुश हो रहे हैं।

वाइल्ड कार्ड एंट्री करने 2 लड़कियों में छिड़ी बहस
इस हफ्ते 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. इन तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वालों का नाम है, इडेन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री. लेटेस्ट एपिसोड में विवियन और दिग्विजय के बीच घर में काम को लेकर बहस चल रही थी.

सोशल मीडिया पर पहले कई लोग लिख रहे थे कि करणवीर मेहरा और दिग्विजय राठी इस बार टाइम गॉड बनने सशक्त दावेदार हैं। अभी तक यह जानकारी सिर्फ एक पेज पर आई है। दर्शक ऑफिशियल पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि अगर दिग्विजय टाइम गॉड बन गए तो वह अविनाश या एलिस को बाहर कर सकते हैं। बिग बॉस ने कहा था कि घर का टाइम गॉड वो बनेगा जो घर के रिश्तों को लेकर अपनी राय देने की दम रखता है। टास्क के आखिर में जो बचेगा वही टाइम गॉड बनेगा।

Back to top button