मिठाई की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, दुकानदार की दर्दनाक मौत

Patna Cylinder Blast: पटना की एक मिठाई दुकान में एक-एक कर तीन एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गए जिसमें दुकानदार उपेंद्र प्रसाद की मौत हो गई और एक व्यक्ति झुलस गया।

Patna Cylinder Blast: बिहार की राजधानी पटना में एक खाजा (मिठाई) की दुकान में भीषण आग लगने के बाद एक एक कर तीन गैस सिलेंडर फट गए। घटना सुबह पौने चार बजे हुई जब दुकानदार दुकान खोलने गए थे। धमाका इतना तेज था कि दुकानदार 30 फीट दूर सामने दीवार से टकरा गए। उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हालांकि सिलेंडर कैसे फटा इसका खुलासा नहीं हो सका। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

कैसे घटी घटना

जानकारी के अनुसार पटना के पटेल नगर रोड नंबर 13 में स्थित एक खाजा दुकान अचानक एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, फिर बारी-बारी से 2 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए. वहीं दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही दुकानदार उपेंद्र कुमार अपनी दुकान का शटर खोलने लगे. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आननफानन में मौके पर पहुंची की पुलिस की टीम घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहां दुकानदार उपेंद्र कुमार की मौत हो गयी।

गैस सिलेंडर विस्फोट को रोकने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतें:

  • गैस सिलेंडर की नियमित जांच करें।
  • गैस सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर रखें।
  • गैस सिलेंडर के आसपास आग या जलने वाली वस्तुओं को न रखें।
  • गैस सिलेंडर की आपूर्ति बंद करने के लिए वाल्व का उपयोग करें।
  • गैस सिलेंडर की लीकेज की जांच करें।
  • गैस सिलेंडर को कभी भी खुला न छोड़ें।
  • गैस सिलेंडर की मरम्मत और रखरखाव के लिए प्रशिक्षित पेशेवरों को ही बुलाएं।

घटना को लेकर बिहार अग्निशमन विभाग के कमांडेंट मनोज ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के भट्टाचार्य रोड में आग लगने की घटना हुई। आग सुबह करीब 3.30 बजे लगी थी जिसकी सूचना मिलने पर 3.58 बजे दमकल की गाड़ियाँ पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

Back to top button