
यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने किया ऐलान
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लगातार चर्चा में बनी हुई है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ तो अच्छे नहीं मिले, मगर फिल्म का पॉलिटिकल कंटेंट इसे चर्चा में बनाए हुए है. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के फिनिक्स पलासियो मॉल में कैबिनेट सदस्यों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। योगी के साथ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी भी थे।
आपको बता दें कि अभिनेता विक्रांत मैसी एक दिन पहले 20 नवंबर को लखनऊ आए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। यह फिल्म गुजरात के बहुचर्चित गोधरा कांड पर बनी हुई है। फिल्म को देखने के बाद सीएम योगी ने मध्य प्रदेश की तरह अब यूपी में भी यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ का कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म ने पहले वीकेंड में 6.7 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ सॉलिड दमदार कमाई की. ये आंकड़ा भले देखने में छोटा लगता हो, मगर इस वजह से बड़ा हो जाता है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म है.
धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसने छह दिनों में देश में 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। जबकि आगे वीकेंड में कमाई बढ़ने के पूरे आसार हैं। अगले महीने 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की रिलीज है। जबकि उससे पहले अगले 14 दिनों तक यदि यह फिल्म ऐसे ही टिकी रहती है तो लाइफटाइम कमाई बजट से आगे निकल जाएगी।
नेताओं ने की फिल्म की तारीफ
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, 2002 के गोधरा कांड पर बेस्ड है जो भारतीय पॉलिटिक्स के सबसे विवादित मुद्दों में से एक है. विक्रांत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं जो इस पूरी घटना का सच सामने लाना चाहता है. फिल्म में उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ये अच्छी बात है कि ये सच्चाई सामने आ रही है, और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं.’
यह भी पढ़ें…
चूहे ने करा दी फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों ने किया बवाल…
पंजाबी सिंगर दिलजीत का लाइव कंसर्ट कल, पूरे शहर के ट्रैफिक में बदलाव
लखनऊ में ‘The Sabarmati Report’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, CM योगी आज देखेंगे फिल्म