
यूपी ने भरी पर्यटन की उड़ान, दुधवा नेशनल पार्क के लिए विमान सेवा शुरू…
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए एक नई सुविधा की शुरूआत करने जा रही है। अब पर्यटक आठ सीटर छोटे विमानों से पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
UP News: उत्तर प्रदेश में पर्यटकों को अब पहली बार आठ सीटर छोटे विमानों से पर्यटन स्थलों की यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए 25 नवंबर से यह सुविधा शुरू करने की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसे लेकर जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ पर्यटन विभाग के बीच गुरुवार को करार हो गया। लखनऊ से दुधवा के बीच 226 किलोमीटर की हवाई यात्रा के लिए पांच हजार रुपये देने होंगे।
विभाग की कोशिश है कि लखीमपुर खीरी के स्थापना दिवस पर 25 नवंबर को आयोजित होने वाले खीरी महोत्सव के मौके पर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए।
पर्यटन स्थल को हवाई मार्गों से जोड़ेगी सरकर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई मार्गों से भी जोड़ने की प्रक्रिया पर तेजी के साथ काम शुरू कर दिया है। अब बड़े विमानों की बजाय प्रदेश में पहली बार पर्यटकों के लिए छोटे विमानों की सेवाएं देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग जेट सर्व कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुका है।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होने से पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। पिछले पर्यटन सत्र में यहां 56 हजार पर्यटकों ने भ्रमण किया था। हवाई यात्रा की सुविधा मिलने के बाद दुधवा के जंगलों के साथ सुहेली और मोहाना नदी के विहंगम दृश्य भी पर्यटकों को सुखद अहसास कराएंगे।