श्वेता तिवारी और Vishal Aditya Singh ने की शादी? अभिनेता वायरल तस्वीरों पर दो टूक
Vishal Shweta: इंटरनेट पर श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की फेक वेडिंग फोटो वायरल हो रही हैं। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसको लेकर विशाल आदित्य सिंह का बयान आया है।
Shweta Tiwari Vishal Aditya Singh Fake Photos: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो खुद से 8 साल छोटे विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी करती और पहली रसोई बनाती नजर आ रही हैं. हालांकि, ये सभी तस्वीरें फेक हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या और क्यों ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं? फोटो देखकर फैंस शॉक्ड हैं। 44 साल की श्वेता तीसरी बार दुल्हन बन गई हैं। उन्होंने अपने ऑन्स्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है?
वायरल तस्वीरों पर विशाल की दो टूक
तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए विशाल आदित्य सिंह ने कहा है कि उन्हें इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वास्तव में, उन्हें ये मजाकिया लगीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह श्वेता को ‘मॉम’ कहकर बुलाते हैं। विशाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी की नकली तस्वीरें भी देखीं और खूब हंसे भी। उन्होंने कहा कि उन्हें श्वेता के साथ अपने रिश्ते पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत महसूस नहीं होती। क्योंकि लोग जो भी सोचना चाहें सोचेंगे, भले ही उनकी स्पष्टीकरण की टिप्पणी कुछ भी हो।
विशाल (Vishal Shweta) ने इंडिया फोरम को बताया,”हां, मैंने भी तस्वीरें देखीं और ईमानदारी से कहूं तो मैं बस हंस सकता हूं।” उन्होंने आगे कहा,”मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग वही सोचेंगे जो वे चाहते हैं। श्वेता और मैं अपने रिश्ते के बारे में सच्चाई जानते हैं,मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए? जो कोई भी हमें जानता है वह समझता है कि मैं उन्हें ‘मां’ कहता हूं और हम एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। ये वायरल तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करती हैं, उल्टा मुझे तो हंसना आता है।”