Pakistan में शिया-सुन्नी को लेके जबदस्त बवाल? 150 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान…

Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संप्रदाय के बीच लंबे समय से हिंसा चल रही है। यह हिंसा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत के कुर्रम जनजातीय जिले में हुई। इस हमले में 42 लोगों की मौत हो गई।

Shia sunni conflicts in pakistan; आतंकवाद और आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संप्रदा के बीच लंबे समय से हिंसा चल रही है। दोनों समुदाय के बीच हुई झड़प में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण हिंसा के बीच दोनों संप्रदायों के बीच बैठक हुई। बैठक के बाद सात दिनों तक सीजफायर का पालन करने का फैसला लिया गया। रविवार को 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को मारे (Shia sunni conflicts in pakistan) गए 32 लोगों में 14 सुन्नी और 18 शिया संप्रदाय से लोग शामिल थे।

पाकिस्तान में जारी है शिया-सुन्नी विवाद

बता दें कि हिंसा के बाद शनिवार को मरने वालों का आंकड़ा 82 था, तब सामने आया था कि मरने वालों में 16 सुन्नी तो वहीं 66 शिया समुदाय के हैं. पाकिस्तान के KPK प्रांत में हिंसा भले ही 21 नवंबर को शुरु हई है, लेकिन शिया और सु्न्नी समुदाय के बीच झगड़ा लगातार चल रहा है. गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में यहां 150 लोग हिंसा के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

जमीन को लेकर शुरू हुई थी हिंसा

सुन्नी बहुल पाकिस्तान में शिया समुदाय की आबादी 15 प्रतिशत है. आमतौर पर पाकिस्तान में शिया-सु्न्नी समूह शांति के साथ रहता है, लेकिन तनाव बरकरार है. हालांकि, इस क्षेत्र में सांप्रदायिक संघर्ष का इतिहास रहा है. यहां आतंकी समूह पहले शिया अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते थे, लेकिन मौजूदा हिंसा जमीन विवाद से जुड़ी हुई है. 21 नवंबर को शियाओं के काफिले पर हुई हिंसा की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है.

यह कृषि भूमि है। इसका स्वामित्व शिया जनजाति के पास है। मगर खेती करने के लिए इसे सुन्नी जनजाति को पट्टे पर दिया गया। इसी साल जुलाई में पट्टे की समय सीमा खत्म हो चुकी है। मगर सुन्नी मुसलमानों ने जमीन वापस करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों संप्रदाय के बीच हिंसा हो रही है। 

Back to top button