दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का Good News, 5 लाख बुजुर्गों को मिलेगा लाभ

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी साझा की है। लंबे समय से बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू कर दिया गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने यह बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजधानी के बुजुर्गों को यह खुशखबरी सुनाई है।

केजरीवाल ने बताया कि स्कीम में 80 हजार नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है। पहले 4.50 लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता था। अब पांच लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस स्कीम के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन काफी समय से रोक दी गई थी, जिसे हमने फिर से शुरू करवा दिया है। दिल्ली कैबिनेट ने भी इसे मंजूरी दे दी है।

5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली सरकार की तरफ से 80,000 वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही है। पिछले 9 साल में हमने सवा लाख पेंशन जोड़ी है। आज की तारीख में तकरीबन चाढ़े चार लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही हैं। इसमें 80 हजार नाम और जोड़े जा रहे हैं। बुजुर्गों की पेंशन कई सालों से बंद थीं। पदयात्रा के दौरान ज्यादातर माताएं-बहनें पेंशन की बात करती थीं। अब दिल्ली सरकार ने इसे पास कर दिया है। पोर्टल खोला जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा एप्लीकेशन भी आ चुके हैं।

योजना का कार्यान्वयन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि कैबिनेट ने इस योजना को पास कर दिया है और इसे तुरंत लागू कर दिया गया है. पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए एक पोर्टल भी चालू कर दिया गया है. 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 रुपए और 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 2500 रुपए की पेंशन मिलेगी.

सत्तारूढ़ दल पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि डबल इंजन (बीजेपी शासित राज्य) की सरकार में 500-600 रुपए महीने पेंशन दी जाती है। मगर जहां सिंगल इंजन की सरकार है, वहां 2500 रुपए पेंशन मिलती है। तो डबल इंजन की सरकार चुनने में घाटा है। इसलिए आप सिंगल इंजन की सरकार के साथ ही बने रहें। मैं दिल्ली के बुजुर्गों को फिर से बधाई देना चाहता हूं।

फरवरी 2025 में होगा चुनाव
बता दें कि फरवरी 2025 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. आम आदमी पार्टी चुनाव तैयारी अभी से युद्धस्तर पर रही है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने ‘रेवड़ी पर चर्चा’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आप के नेता और कार्यकर्ता हर घर के दरवाजे पर दस्तक देकर लोगों से पूछेंगे कि दिल्ली सरकार ने जा फ्री की छह योजनाएं गरीबों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए चला रखी है, क्यो वो सही है या नहीं?

यह भी पढ़ें…

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी… दिल्ली सरकार को लगाईं फटकार

AAP ने फूंका चुनावी बिगुल… PAC बैठक के बाद जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दिल्ली में हो सकती है ऑड-ईवन की वापसी, कृत्रिम बारिश पर भी हो रहा विचार

Back to top button