पांड्या को RCB ने खरीदा, पृथ्वी और रहाणे को नहीं मिला खरीदार…
IPL 2025 Auction Day 2: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन पंत, श्रेयस और वेंकटेश पर रिकॉर्ड बोली लगी, वहीं वॉर्नर और पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिले।
IPL 2025 Auction Day 2: पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई और दूसरे दिन भी ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है। दूसरे दिन कई बड़े नाम नीलामी में उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में वह अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जॉश इंग्लिस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के बीच जंग हुई। अंत में पंजाब ने 2.60 करोड़ में उन्हें खरीद लिया।
एक करोड़ में बिके रेयान रिकेल्टन
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकल्टन को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है. रिकेल्टन विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मुंबई के अलावा किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
नितीश राणा को राजस्थान ने खरीदा
पिछले सीजन तक केकेआर के लिए खेलने वाले नितीश राणा अब राजस्थान रॉयल्स की टीम में दिखेंगे. नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा है. आरसीबी भी इस खिलाड़ी को लेना चाहती थी, लेकिन बेंगलुरु ने 4 करोड़ से ज्यादा बोली नहीं लगाई.
क्रुणाल पांड्या को आरसीबी ने खरीदा
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या के लिए आरसीबी और राजस्थान के बीच जंग देखने को मिली. दोनों फ्रेंचाइजी इस ऑलराउंडर को लेने के प्रयास में थी. हालांकि, अंत में आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा.
7 करोड़ में बिके ऑलराउंडर मार्को यानसेन
मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा है. इस ऑलराउंडर के लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई. इससे पहले वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं सैम कर्रन 2.40 करोड़ में बिके. सैम को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।
वाशिंगटन सुंदर और सैम कर्रन गुजरात टाइटंस में
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. सुंदर में ज्यादा टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन 2.40 करोड़ में बिके. सैम को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.