IPL Auction 2025: कोई जीरो तो कोई बन गया हीरो…, इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात
IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दो दिन तक चला मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। सऊदी अरब के जेद्दा में कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले, वहीं कुछ ऐसे रहे जिनको मायूसी हाथ लगी।
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। ऑक्शन में स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके, जबकि आईपीएल इतिहास का सबसे कम उम्र का खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर भी पैसों की बरसात हुई। सऊदी अरब में जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन के 577 खिलाड़ियों में से 178 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पर कुल 637.95 करोड़ रुपए खर्च किए। आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लेकर इस बार सबसे ज्यादा चर्चा हुई.
इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात
आईपीएल मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के बाद रिषभ पंत पर जमकर पैसों की बरसात हुई। लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में पंत को खरीदा। वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ करोड़ में खरीदा था। पंत ने कुछ मिनटों में ही अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह 18 करोड़, जोस बटलर 15.75 करोड़, कागिसो रबाडा 10.75 करोड़, मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ रुपए, मोहम्मद शमी 10 करोड़, डेविड मिलर 7.50 करोड़, युजवेंद्र चहल 18 करोड़, मोहम्म सिराज 12.25 करोड़, लियाम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ रुपए में बिके।
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे और अंतिम दिन 13 साल और आठ महीने की उम्र (13 साल 243 दिन) में वैभव किसी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है.
नीलामी के लिए जब वैभव सूर्यवंशी का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग हो गई. इसी बीच वैभव सूर्यवंशी की कीमत 30 लाख से बढ़ती गई, जो 1.10 करोड़ पर जाकर रुकी. यह आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई. यहां दिल्ली ने हार मान ली और राजस्थान टीम ने बाजी मार ली. अब वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम से खेलेंगे.
आईपीएल 2025 ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट
केन विलियमसन- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
स्टीव स्मिथ- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्टो- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
डेरिल मिचेल- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
पृथ्वी शॉ- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
सरफराज खान- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
शाई होप- – बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
केशव महाराज- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
मुस्ताफिजुर रहमान- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
नवदीप सैनी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
डेविड वॉर्नर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
मयंक अग्रवाल- बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपये
शार्दुल ठाकुर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जूनियर एबी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
शिवम मावी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीद लिया. मुंबई ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था. की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया. अर्जुन तेंदुलकर सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. 2022 से 2024 के बीच उनको मुंबई ने उनको हर सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. तभी से मुंबई टीम ही अर्जुन खेलते दिख रहे हैं.उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं.