वैभव सूर्यवंशी ने उम्र को लेकर बवाल? एज फ्रॉड पर पिता ने दिया जवाब

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर काफी विवाद हो चुका है। हालांकि उनके पिता ने इसका करारा जवाब दिया है।

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Real age: बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर हो रहे विवाद पर अब उनके पिता ने जवाब दिया है। वह बोले- वह किसी भी तरह के टेस्ट के लिए तैयार हैं। वैभव को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शाम‍िल क‍िया। वैभव की इस ऐतिहासिक डील के बाद से ही उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें उनकी उम्र को लेकर कुछ झोल बताया जा रहा है। अब उनके पिता ने बताया कि वैभव का बोन टेस्ट हो चुका है और वह फिर से एज टेस्ट कराने से डरते नहीं हैं।

एज फ्रॉड की अफवाहों को लेकर पिता का खुला चैलेंज

वैभव की असली उम्र पर उपजे विवाद के बारे में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी से पूछे जाने पर कि वह (वैभव) 15 साल के हैं… यह सुनते ही पिता ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. पीटीआई से बात करते हुए संजीव सूर्यवंशी ने कहा, ‘जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार ‘बीसीसीआई बोन’ टेस्ट दिया था.  वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है.  हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से ‘एज टेस्ट’ से गुजर सकता है.’ 

प‍िता संजीव सूर्यवंशी हुए भावुक….
संजीव वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में नीलामी के बाद बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा  अपने 10 वर्षीय बेटे वैभव की क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए अपनी खेती की जमीन बेची. पर संजीव जो बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर में खेती की जमीन के मालिक हैं.

Back to top button