पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल से हमला… बाबा के गाल पर लगी चोट?

Baba Bageshwar Dham: यूपी के झांसी में जनता दर्शन और पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर हमला होने की सूचना आई है। हिंदू एकता पदयात्रा में बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फेंका गया है।

हिंदुओं की जागरूकता का संदेश लेकर पदयात्रा निकाल रहे मशहूर कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) उस समय सुर्खियों में आ गए, जब झांसी जिले में यात्रा के दौरान उनके ऊपर हमले की खबर आई। इस पर बवाल खड़ा होने से पहले ही खुद बाबा बागेश्वर सरकार ने पूरा मामला स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने चोट को फूल जैसी बताते हुए सभी अनुयायियों को शांत रहने की अपील की। हालांकि उन्होंने बात की आखिर में धर्म विरोधियों को लेकर बड़ी बात कह दी। भीड़ में मोबाइल फेंकने वाले को तलाशा जा रहा है।

इस पर पं.धीरेंद्र ने बिना नाराज हुए कहा कि किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है, हालांकि भीड़ में मोबाइल फेंकने वाले को तलाशा जा रहा है। पदयात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी चल रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि पुष्प वर्षा करते समय ऐसा हुआ।

आज यात्रा कुल 17 किलोमीटर का सफर करेगी। यात्रा की सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यात्रा मार्ग को देखते हुए मंगलवार को झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रैफिक को बदले रास्ते से आगे भेजा जा रहा है। नौ दिवसीय यह हिंदू एकता पद यात्रा 158 किलोमीटर की है। आधे से अधिक हिस्सा यात्रा का पूरा हो चुका। यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा।

Back to top button