लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार; पांच डॉक्टरों की मौत

Kannauj Car Accident: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्‍टरों की मौत हो गई है।

Kannauj Car Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक भयानक सड़क हादसे की खबर आई है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है और 1 घायल हुआ है. कार में सवार सभी लोग डॉक्टर थे. इस भयानक सड़क हादसे के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. ये चारों डॉक्टर सैफई के मिनी पीजीआई अस्पताल में तैनात थे और लखनऊ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में इस हादसे के शिकार हो गए। इस घटना की जांच जारी है।

हादसे में चार डॉक्टर समेत पांच की मौत
इस हादसे में डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ अरुण कुमार, डॉ. नरदेव की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे में घायल डॉ. जयवीर सिंह को सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया है.  

जानकारी के अनुसार, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के साढ़े तीन बजे के करीब किलोमीटर संख्या 196 हादसा हुआ। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी डॉक्टर लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। 

Back to top button