ED Attack: दिल्ली में ED की टीम पर हमला, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मामला

ED Attack: दिल्ली में गुरुवार को ईडी की एक टीम पर हमला हुआ। साइबर अपराध से जुड़े एक मामले की जांच के लिए पहुंची ईडी टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया।

दिल्ली ईडी की टीम पर हमला (ED Attack) हुआ है।वे बिजवासन इलाके में साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले की जांच करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रेड के दौरान टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. इस घटना में ईडी का एक सहायक निदेशक घायल हो गए हैं। हालांकि, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. ईडी की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के संबंध में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी. इस मामले एक एफआईआर दर्ज किया गया है और मामला अभी काबू में है।

जांच एजेंसी ने दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। मामले में कथित आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं। कथित तौर पर ईडी टीम पर हमला किया। सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है।

Back to top button