करीना-करिश्मा ने उतारी ‘भाभी’ की आरती, रणवीर ने लगाया तिलक; दिल लूट रही तस्वीरें
Aadar Jain- Alekha Advani: रीमा जैन के बेटे आदर जैन का अलेखा आडवाणी संग रोका हो गया है। रोका में बहन करीना-करिश्मा और भाई रणबीर कपूर ने कपल की आरती कर शुभकामनाएं दीं।
Aadar Jain And Alekha Advani Roka Ceremony Inside Pics: करीना कपूर के कजिन आदर जैन और अलेखा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 27 नवंबर को दोनों की रोका सेरेमनी हुईं, जिनमें कपूर खानदान के चश्मोचिराग जमकर मस्ती करते दिखे। करीना कपूर ब्लू साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। अब इस रोका सेरेमनी की इनसाइड पिक्स सामने आई हैं…
करीना इन तस्वीरों में अपनी होनेवाली भाभी की आरती उतार रही हैं और तस्वीर देख ऐसा लग रहा है कि इस मौके पर सभी मौज ले रहे हों।
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी की रोका सेरिमनी में कपूर परिवार ने जमकर मस्ती की है। इस रोका सेरिमनी की कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं जिनमें रणबीर कपूर आदर की होनेवाली बीवी आलेखा को टीका करते दिख रहे हैं। वहीं करीना उनकी आरती उतारती नजर आ रही हैं।
आदर जैन और अलेखा के रोका में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर, सैफ अली खान नव्या नवेली नंदा समेत कपूर फैमिली के सभी लोग और करीबी दोस्त मौजूद हुए थे।
घर की होनेवाली बहू को टीका लगाते दिखे रणबीर
‘मूवीइंग मोमेंट्स’ हैंडल से शेयर की गई इन तस्वीरों में घर के अंदर हुई इस रोका सेरिमनी के कई खूबसूरत नजारे हैं। रणबीर इन तस्वीरों में घर की होनेवाली बहू को टीका लगाते दिख रहे हैं।
तो वहीं आदर और अरमान ने अपनी पार्टनर्स के सात पोज दिए। बता दें, आदर जैन पहले एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था। वहीं अलेखा तारा सुतारिया की बेस्ट फ्रेंड रह चुकी हैं।
जल्द ही इनके घर एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है। आदर जैन की धूमधाम से रोका सेरिमनी हुई है जिसमें करीना, करिश्मा से लेकर सैफ और रणबीर सभी पहुंचे।
रोका सेरेमनी में कपूर फैमिली के करीबी दोस्त भी मौजूद रहे। पूरी फैमिली ने एक साथ पोज़ देकर इस शाम का जश्न मनाया।