IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट से पहले लौटा ये बल्लेबाज…, प्लेइंग XI से किसका कटेगा पत्ता?

IND vs AUS: भारतीय टीम के युवा बैटर शुभमन गिल ने कैनबरा में नेट्स पर जमकर बैटिंग की है। गिल पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल रहे थे। इससे पहले गिल ने थ्रो-डाउनर से प्रैक्टिस की। 25 साल के शुभमन गिल 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के साथ दो दिनी प्रैक्टिस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। वे पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर था।

पिंक बॉल से प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया

चूंकि एडिलेस्ट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके चलते भारतीय टीम गुलाबी गेंद से जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय टीम मनुका ओवल में 30 जनवरी से प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी. उधर दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है.

रोहित और गिल की वापसी से टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्लेइंग XI में इन दोनों की वापसी से किसका पत्ता कट सकता है और बैटिंग ऑर्डर में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है, इसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। पर्थ टेस्ट मैच भारत ने 295 रनों से जीता था और रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। केएल ने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। पहली पारी में टीम इंडिया महज 150 रनों पर सिमट गई थी और केएल काफी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे, ऐसे में पहली पारी में उनके 26 रनों की पारी काफी अहम साबित हुई थी। 

Back to top button