संसद में चौथे दिन भी हंगामें के भेंट चढ़ी कार्यवाही…अडानी और संभल मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा

Winter Session 2024: लोकसभा और राज्यसभा में आज शुक्रवार को भी शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही थोड़े अंतराल के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने अडाणी और संभल मुद्दा उठाया। विपक्षी सांसद कार्यवाही के दौरान लगातार हंगामा करते रहे। स्पीकर ने कई बार उन्हें बिठाने की कोशिश की, मगर विपक्ष शांत नहीं हुआ।

स्पीकर ओम बिरला ने कहा- सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत है। मैं आशा करता हूं सभी सदस्य सदन को चलने देंगे। देश की जनता संसद के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है। सदन सबका है, देश चाहता है संसद चले। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार (2 दिसंबर) तक स्थगित कर दी गई।

ओम बिरला का सदस्यों से अपील
बिरला ने इस दौरान नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘देश की जनता चाहती है कि सदन चले। कई माननीय विद्वानों ने लिखा है कि संसद चलनी चाहिए, चर्चा-संवाद होना चाहिए। सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की ताकत है। मैं आग्रह करता हूं कि जनता की भावनाओं और उनकी आशाओं एवं आकांक्षाओं के अनुसार, आप सदन चलाने में सहयोग करें। आज स्वास्थ्य एवं महिलाओं पर प्रश्नकाल में चर्चा हो रही है। प्रश्नकाल आपका समय है।’’

हंगामे के बीच 2 दिसंबर तक सदन स्थगित
विपक्ष का अपनी मांग पर अटल रहने और हंगामा बढ़ता देख लोकसभा और राज्यसभा को 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। संसद सचिवालय की रिपोर्ट के अनुसार, शीतकालीन सत्र के चार दिन गुजर चुके हैं लेकिन महज 40 मिनट के आसपास ही कामकाज हुआ यानी औसत 10 मिनट ही सदन में एक दिन कामकाज हुआ।

मोदी सरकार पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका द्वारा अडाणी कंपनी रिश्वतकांड पर समन के बाद कहा कि अडाणी पर अमेरिका में दो हजार करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप है। उनको जेल में अबतक होना चाहिए लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उनको बचा रही है।

18वीं लोकसभा का यह तीसरा सत्र
18वीं लोकसभा का यह तीसरा सत्र है जबकि पहला शीतकालीन सत्र है। शीतकालीन सत्र 25 नवम्बर से शुरू है। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होगी। इस सत्र में डेढ़ दर्जन के आसपास विधेयक पेश किए जाने हैं। संसद सचिवालय के अनुसार, इस सत्र में 16 बिल पेश किए जाएंगे जिसमें 11 पर चर्चा की जानी है जबकि 5 बिलों को मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इसके पहले बीते मानसून सत्र में 12 बिल लाए गए थे लेकिन चार ही पास हो सके थे।

यह भी पढ़ें…

भीषण तूफान तबाही मचाने को तैयार, यूपी में कहर बरपा सकता है साइक्लोन फेंगल

Priyanka Gandhi ने ली सांसद पद की शपथ… हाथ में सविधान लेकर पहुंची थीं संसद भवन

Samvidhan Diwas: राहुल गांधी ने नहीं किया राष्ट्रपति का अभिवादन? हमलावार हुई बीजेपी

Back to top button