‘फेंगल’ मचाएगा भारत में कहर… तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी तबाही
Cyclone Fengal: बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहा चक्रवात फेंगल तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही का कारण बन सकता है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसके चलते प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
रेड अलर्ट जारी करते हुए IMD ने कहा कि ‘फेंगल’ आज दोपहर पुडुचेरी के करीब पहुंच सकता है. इसके प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है और हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इस दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठने का अनुमान आईएमडी ने लगाया है. IMD के साइक्लोनिक डिवीजन के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यहां जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सुबह गहरा दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है और तीव्र होकर चक्रवात फेंगल में बदल गया है। इसमें कहा गया है, चक्रवात के रूप में यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है। यह पुडुचेरी के निकट कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार सकता है। 30 नवंबर की दोपहर तक हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
स्टैंड बाय पर NDRF और SDRF टीमें
एडवाजरी में मछुआरों से चक्रवात फेंगल के मद्देनजर समुद्र में नहीं जाने का आग्रह किया गया है. मछुआरों को नुकसान से बचने के लिए अपनी नौकाओं और उपकरणों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने का भी निर्देश दिया गया है. आईएमडी के मुताबिक चक्रवात फेंगल के आज दोपहर तमिलनाडु के तट से टकराने की आशंका है. प्रभावित क्षेत्रों में कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्राप्पु, वनमादेवी, वल्लापल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी शामिल हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्टैंड बाय पर हैं.
हेल्पलाइन नंबर 112 और 1077 जारी
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 स्थापित किए हैं. लोग व्हाट्सएप नंबर 9488981070 के जरिए भी मदद मांग सकते हैं. अब तक, 164 परिवारों के कुल 471 लोगों को तिरुवरूर और नागपट्टिनम जिलों के छह राहत केंद्रों में रखा गया है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के तीव्र होने के कारण भारतीय नौसेना ने एक डिजास्टर रिस्पांस प्लान तैयार किया है. चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई.
अन्य राज्यों पर क्या होगा असर
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा, तेज हवाएं और बाढ़ आने की आशंका है। अधिकारियों ने निचले और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने का आग्रह किया है। पूरे तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच आईएमडी ने तमिलनाडु के मछुआरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे 30 नवंबर तक समुद्र में जाने से बचने का आग्रह किया गया है।
आईईएमडी के चक्रवात प्रभाग के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें…
संसद में चौथे दिन भी हंगामें के भेंट चढ़ी कार्यवाही…अडानी और संभल मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा
भीषण तूफान तबाही मचाने को तैयार, यूपी में कहर बरपा सकता है साइक्लोन फेंगल
Priyanka Gandhi ने ली सांसद पद की शपथ… हाथ में सविधान लेकर पहुंची थीं संसद भवन