IPS हर्षवर्धन का सड़क दुर्घटना में मौत…पहली पोस्टिंग में जाने के दौरान कर्नाटक में हुआ हादसा

IPS Officer Died in Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले IPS अधिकारी की कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वो कार्यभार संभालने के लिए हासन जिला जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

दुर्घटना रविवार देर शाम को हुई। हर्षवर्धन जिस पुलिस वाहन से जा रहे थे उसका हासन तालुक के किट्टाने के निकट टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं।

कार्यभार संभालने हासन जा रहे थे हर्षवर्धन
26 वर्षीय हर्ष बर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (KPA) में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। वह हासन में Deputy Police Superintendent के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हासन-मैसूर रोड पर हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने के चलते ड्राइवर मंजे गौड़ा का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई। हादसे में हर्षवर्धन को गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने पुलिस अधिकारी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है. और उनका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना रविवार शाम को हुई, जब हासन तालुक के किट्टाने के पास पुलिस वाहन का टायर फट गया। इसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और एक पेड़ से टकरा गया।

सिर में आईं थीं गंभीर चोट
पुलिस के अनुसार, होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हर्ष बर्धन हासन जा रहे थे। पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि हर्ष बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं हैं।

एक महीने पहले ही पूरी की IPS की ट्रेनिंग
पुलिस ने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में एक महीने पहले IPS की ट्रेनिंग पूरी की थी। ये उनकी पहली नौकरी थी। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी। पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।

यह भी पढ़ें…

बीच सड़क पर चल रहे थे लात-घूंसे, तभी आ गई एंबुलेंस; फिर जो हुआ…

हिंसा, लूट और ताबड़तोड़ हत्याएं…मणिपुर सीएम ने बताई आतंकी हमले की दास्तां

बेटे की इस हरकत से पिता था परेशान; क्रिकेट बैट से पीटकर कर दी हत्या

Back to top button