शिंदे माने या ना माने! कल तय हो जायेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री… शपथग्रहण की तैयारियां तेज
Eknath Shinde News: महायुति सरकार की शपथ ग्रहण में एक दिन का इंतजार बचा है, लेकिन ममहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के 11 दिन बाद भी महायुति गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया में उलझी हुई है। बीजेपी महायुति में 132 सीटें जीतने के बाद जहां फूंक-फूंककर कदम रख रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम एकनाथ शिंदे नई सरकार में सीएम पद के बदले शिवसेना की मजबूत स्थिति चाहते हैं। यही वजह है कि महायुति में महाजीत के बाद जश्न के बजाए जोरआजमाइश जारी है। पिछले नौ दिनों के घटनाक्रम में यह साफ हो चुका है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा? लेकिन चेहरा कौन होगा? इसका फैसला बुधवार को विधायक दल की बैठक में होने की उम्मीद है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अजित पवार द्वारा देवेंद्र फडणवीस के साथ खड़े होना और बीजेपी के हर फैसले को समर्थन देने से शिंदे की स्थिति महायुति में कमजोर हुई है। दूसरे शब्दों में कहें तो उनकी बार्गेनिंग पावर कम हो गई है।
कल तय हो जाएगा कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम?
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दो दिन बाकी हैं, लेकिन शिवसेना ने अभी तक उपमुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं किया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बीमारी ठीक हो रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और बुधवार यानी 4 दिसंबर को मुंबई में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ हो सकता है.
हताश नजर आए एकनाथ शिंदे के साथी
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के फिर सीएम बनने की हलचल तेज है. उधर, शिवसेना के दीपक केसरकर ने भाजपा से एकनाथ शिंदे के योगदान को उचित मान्यता देने का आग्रह किया है. केसरकर ने कहा कि यह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर निर्भर है कि वह तय करें कि शिंदे का कद कैसे बनाए रखा जाए और शिवसेना उस निर्णय में हस्तक्षेप नहीं करेगी
कंफर्ट जोन में बीजेपी
बीजेपी के पास 132 सीटें हैं। चुनाव नतीजों के बाद एक निर्दलीय ने भी समर्थन का पत्र सौंपा है। इसके अलावा अजित पवार के 41 विधायक साथ हैं। ऐसे में बीजेपी को संख्याबल में कोई दिक्कत नहीं है। शिवसेना अगर सरकार को बाहर से भी समर्थन देती है तो इसमें बीजेपी से ज्यादा नुकसान सीएम एकनाथ शिंदे का होगा। वह पावर शेयरिंग में मिल रहे हिस्से को भी खो देंगे। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि शिंदे को यह उम्मीद नहीं थी। अजित पवार इस मामले में दो कदम आगे निकल जाएंगे। अजित पवार के उमड़े बीजेपी प्रेम ने शिंदे को मुश्किल में डाल दिया है। उनके बाद बहुत ज्यादा प्रेशर बनाने के चांस खत्म हो चुके हैं। यही वजह है कि अभी तक बीजेपी ने ऐसे संकेत नहीं दिए हैं कि पार्टी शिवसेना को गृह विभाग दे सकती है। बीजेपी चाहती है कि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहे।
आज शाम मुंबई पहुंच रहे विजय रुपानी
बीजेपी के पर्यवेक्षक चुने गए विजय रुपानी आज शाम मुंबई पहुंच रहे हैं। जबकि निर्मला सीतारमण चार दिसंबर को सुबह मुंबई पहुंच रही हैं। चार दिसंबर को विधानसभा के विधि मंडल में भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी। इस दिन शाम तक बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जिसके बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
आजाद मैदान में चल रहीं तैयारियां
पांच दिसंबर को होने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के आजाद मैदान में तैयारियां चल रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के वरिष्ठ नेताओं और कई मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की संभावना है।
यह भी पढ़ें….
महाराष्ट्र में ‘महाबैठक’… CM-Dy CM और विभागों के बटवारे पर लगेगी अमित शाह की मुहर
महाराष्ट्र में मंत्रालय बटवारे पर हुआ रार…नाराज़ शिंदे रवाना हुए अपने गांव
सहमति से सेक्स…रेप है या नहीं, Extra Marital Affairs पर SC का बड़ा फैसला