फिर टूटा युद्ध विराम… हिजबुल्लाह पर समझौते का उल्लंघन कर गोलीबारी का आरोप
Israel-Hezbollah: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और सीमा के पास समूह द्वारा दो मोर्टार दागे जाने के बाद “बलपूर्वक जवाब” देने की कसम खाई है। नेतन्याहू ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मोर्टार, जो बिना किसी हताहत के खुले मैदान में गिरे, युद्ध विराम का “गंभीर उल्लंघन” है, जो 27 नवंबर से प्रभावी है, और “इजरायल इसका जोरदार जवाब देगा”।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल के इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने पिछले बुधवार को प्रभावी हुए 60-दिन के युद्ध विराम के बाद पहली बार इजराइली फोर्स को निशाना बनाया।
संघर्ष विराम समझौते का किया जा रहा है उल्लंघन
इजरायली वायुसेना ने अपने एक्स पर कहा, “हाल ही में, इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने लेबनान में हिजबुल्ला आतंकियों, उनकी लॉन्च साइट्स और आतंकवादी ढांचों पर हमला किया। इसके अलावा, दक्षिणी लेबनान के बर्घोज इलाके में एक लॉन्चर को भी निशाना बनाया गया, जहां से दो प्रोजेक्टाइल्स माउंट डोव की ओर दागे गए थे।” पोस्ट में आगे कहा गया कि हिजबुल्ला के इन हमलों को इजरायल और लेबनान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन माना गया है। इजरायल ने लेबनान की संबंधित इकाइयों से मांग की है कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और हिजबुल्ला की गतिविधियों को रोकें।
आईडीएफ ने क्या कहा?
इज़राइल के अनुसार, गोले खुले इलाकों में गिरे और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए, आईडीएफ ने कहा कि आईएएफ ने कुछ समय पहले पूरे लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों, दर्जनों लॉन्चरों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया। इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना ने माउंट डोव की ओर दो प्रोजेक्टाइल के प्रक्षेपण के तुरंत बाद दक्षिणी लेबनान के बरघोज़ के क्षेत्र में हिजबुल्लाह लांचर पर हमला किया। आज रात हिज़्बुल्लाह का प्रक्षेपण इज़रायल और लेबनान के बीच युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है।
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगाया आरोप
वहीं, हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उसने इजरायल के खिलाफ रक्षात्मक और चेतावनीपूर्ण प्रतिक्रिया दी। उसने आरोप लगाया कि इजरायल बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर मध्यस्थों से शिकायतें करने से कोई फायदा नहीं हुआ है। वहीं इजरायल का कहना है कि हिजबुल्लाह के हमलों के जवाब में उसने हिजबुल्लाह के लड़ाकों, बुनियादी ढांचे और रॉकेट लांचरों पर हमले किए। इजरायली सेना ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने जो प्रोजेक्टाइल्स दागे थे वो खुले क्षेत्रों में गिरे, जिससे किसी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
बार-बार युद्धविराम का प्रोटोकॉल तोड़ रहे इजरायल और हिजबुल्लाह
युद्धविराम के बाद भी लेबनान में शांति स्थापित होने का नाम नहीं ले रही है। यह युद्ध विराम इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच करीब एक साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से हुआ था। हालांकि युद्ध विराम के बावजूद दोनों देश एक दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए युद्धविराम के प्रोटोकॉल को बार-बार तोड़ते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
बांग्लादेश में चिन्मय दास के वकील पर कट्टरपंथियों ने किया अटैक, ICU में भर्ती
light house की दीवार में दफ़न मिली 132 साल पुरानी चिठ्ठी…पढ़कर इंजिनियर के उड़े होश
बच्चों के लिए Social Media इस्तेमाल बैन…ऑस्ट्रेलिया के पहल पर क्या है अन्य देशों का रुख