दोस्त के साथ कार में थी पत्नी, पति ने गाड़ी में लगाई आग

Kerala News: केरल के कोल्लम में एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को कार में पेट्रोल डालकर जला दिया। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई और जो शख्स महिला के साथ था वह भी बुरी तरह झुलस गया।

Husband sets fire to car: दक्षिणी केरल के कोल्लम शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कार में आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई, जब पद्मराजन नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कार का पीछा किया, जिसमें उसकी 44 वर्षीय पत्नी अनिला एक अन्य व्यक्ति के साथ सवार थी। कोल्लम सिटी ईस्ट पुलिस थाना क्षेत्र के चेम्मामुक्कू इलाके में उसने कार को रोका और उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

चलती गाड़ी को किया आग के हवाले

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति पद्मराजन जो करीब 50 साल का है. उसने अपनी पत्नी की कार का पीछा किया. वह दूसरी गाड़ी से उनकी कार के पीछे था और रात लगभग 9 बजे कोल्लम के चेम्ममुक्कू इलाके में उसने कार को रोका. इसके बाद उसने कार में पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक आग से घिरी अनीला को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

हादसे में पत्नी की मौत

दरअसल, पति द्वारा कथित तौर (Kerala News) पर कार में आग लगा दिए जाने से मंगलवार देर शाम पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आगे बताया कि पति ने उस कार में लगा दी जिसमें उसकी 44 साल की पत्नी एक शख्स के साथ जा रही थी। इस हादसे में वह शख्स भी घायल हो गया है।

पुलिस ने आरोपी पति पद्मराजन को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वे इस जघन्य अपराध के कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल इस अपराध के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस पूरी कोशिश कर रही है ताकि इस घटना की सही जानकारी सामने आ सके

Back to top button